चांद की सतह पर चंद्रयान 3 की लैडिंग से पहले घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान पर निशान पर बंद होकर अपनी शुभकामनाएं दी है। बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 213.27 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ 65,433.30 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 47.55 (0.25%) अंक मजबूत होकर 19,444.00 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को अदाणी पावर के शेयरों में लगभग 6.65% प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर एचएएल के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
बुधवार को शेयर बाजार की तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। एनएसई पर निफ्टी बैंक इंडेक्स एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि FMCG, फार्मा और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।