Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड में यातायात नियमों के उल्लंघन में बीते माह 522 वाहन किए...

उत्तराखंड में यातायात नियमों के उल्लंघन में बीते माह 522 वाहन किए गए सीज, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, जाम लगाने व हुड़दंग में 3,275 पर कार्रवाई..

देहरादून:यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बीते एक माह में 522 वाहन सीज किए। इनमें 191 वाहन रैश ड्राइविंग व ड्रंक एंड ड्राइव और 93 वाहन अवैध खनन व ओवरलोडिंग में सीज किए गए। इस दौरान 24,108 वाहन चालकों का चालान कर 44.55 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, सड़क जाम करने और हुड़दंग करने पर 3,275 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10.75 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, हुड़दंग करने और अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अवैध खनन व ओवर लोडिंग में 93 वाहन सीज किए।

एसएसपी ने बताया कि वीकेंड के दौरान शहरी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर पर्यटकों के शराब पीकर हुड़दंग करने की शिकायतें मिल रही हैं। इन पर कार्रवाई के लिए चार टीम गठित की गई हैं। जो घंटाघर से दिलाराम चौक, दिलाराम चौक से मसूरी डायवर्जन, मसूरी डायवर्जन से ओल्ड मसूरी रोड होते हुए कुठालगेट और कुठालगेट से डीआइटी मालसी होते हुए मसूरी डायवर्जन तक गश्त करेंगी।

एक नजर