Homeउत्तराखण्ड न्यूजविश्व डाक दिवस-ग्रामीण स्तर के 2341 डाक घरों को फोर और फाइव...

विश्व डाक दिवस-ग्रामीण स्तर के 2341 डाक घरों को फोर और फाइव जी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराना..

देहरादून: उत्तराखंड की तस्वीर अब बदलने लगी है। अब विश्व डाक दिवस पर ग्रामीण डाक घरों में भी ऑनलाइन सुविधा मिलेगी। निदेशक डाक एवं सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने कहा कि विश्व डाक सप्ताह में वित्तीय सशक्तिकरण के अंतर्गत डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राहकों को विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

अनुसूया प्रसाद चमोला ने कहा कि डाक विभाग की इस वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि ग्रामीण स्तर के 2341 डाक घरों को फोर और फाइव जी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराना है। एक अक्टूबर से इस व्यवस्था को लागू किया गया है।

डाक संग्रह टिकट प्रतियोगिता होगी आयोजितमंगलवार को घंटा घर स्थित मुख्य डाकघर सभागार में निदेशक डाक एवं सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 11 अक्टूबर को डाक संग्रह टिकट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं 12 को पार्सल दिवस एवं 13 को अत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

पोस्ट मास्टरों को दिए गए सख्त निर्देश

अनुसूया प्रसाद चमोला ने कहा कि विश्व डाक सप्ताह को सफल बनाने के लिए पोस्ट मास्टरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर सहायक पोस्टमास्टर जनरल एचएस नेगी, सहायक अधीक्षक बद्री प्रसाद थपलियाल, सारिका गुप्ता, सत्यपाल सिंह बिष्ट, बीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खोले जाएंगे नए डाकघर

निदेशक डाक एवं सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि पांच किलो मीटर के दायरे में एक डाकघर खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 109 आवेदन मिले हैं। भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार ही डाकघर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग की आय बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कंपनियों से अनुबंध किया गया है।

एक नजर