[ad_1]
नोएडा, 25 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा में जानलेवा स्टंट वाली रील सामने आने लगी हैं। वायरल वीडियो में 1 स्कूटी पर 5 लड़के स्टंट करते दिख रहे हैं। इन वीडियो पर लिखा है धूम-4। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। वायरल वीडियो थाना सेक्टर 24 क्षेत्र सेक्टर 12 का बताया जा रहा है। पुलिस वीडियो और लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है।
इस वायरल वीडियो में एक स्कूटी पर 5 लोग जान जोखिम में डालकर अलग-अलग तरह से जानलेवा स्टंट कर रहे हैं। इन सभी स्टंटबाजों यह एहसास नहीं कि ऐसा करके ये कितना बड़ा खतरा मोल ले रहे हैं। जरा सी चूक इनके जीवन पर भारी पड़ सकती है।
वीडियो में दिख रहा है एक बार में 4 लड़के स्कूटी पर बैठे हैं। एक लड़का खड़ा होकर रील बना रहा है। वहीं दूसरी बार में 4 लोग स्कूटी पर बैठे और एक को साइड में पकड़कर रखा है। हालांकि जिस जगह ये वीडियो बनाया जा रहा है, वहां ट्रैफिक नहीं है। सड़क पर खड़ा व्यक्ति वीडियो बना रहा है। इसकी रील बनाकर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम
[ad_2]