Homeउत्तराखण्ड न्यूजअल्मोड़ा में भयंकर लैंडस्लाइड, लक्ष्मेश्वर बाईपास पर भरभराकर गिरी पहाड़ी, टला बड़ा...

अल्मोड़ा में भयंकर लैंडस्लाइड, लक्ष्मेश्वर बाईपास पर भरभराकर गिरी पहाड़ी, टला बड़ा हादसा


अल्मोड़ा: लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास शुक्रवार की दोपहर पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. गनीमत रही की इस दौरान वहां पर कोई वाहन नहीं था. जिससे जान-माल की तो कोई क्षति नहीं हुई. अचानक गिरे मलवे से लोगों में भय का माहौल है.

अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में कई स्थानों पर लगातार पहाड़ों को काटा जा रहा है. जिससे लगातार पहाड़ कच्चे पड़ रहे हैं. शुक्रवार को लक्ष्मेश्वेर क्षेत्र के लोगों में उस समय भय का माहौल पैदा हो गया जब लक्ष्मेश्वर तिराहे पर एक मकान के बगल की ऊंची पहाड़ी से पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. इससे पूरे क्षेत्र में धुंध छा गई. लोग दहशत में आ गए. क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम के पार्षद अमित साह मोनू सहित तुरंत आपदा कंट्रोल को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. जेसीबी लगाकर सड़क से मलवा हटाया गया.

अल्मोड़ा में भयंकर लैंडस्लाइड (ETV BHARAT)

जिला आपदा अधिकारी विनीत पाल ने बताया लक्ष्मेश्वर तिराहे पर पहाड़ी का खुदान किया जा रहा है. पहाड़ी का एक हिस्सा सड़क पर जा गिरा है. जेसीबी भेज मलबा साफ किया जा रहा है. एनएच के अधिकारी को सूचना दी गई है. उनके स्तर से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पार्षद अमित साह मोनू ने बताया क्षेत्र के दिनेश दानू ने लक्ष्मेश्वर बाईपास में एक पहाड़ दरकने की सूचना दी. मौके पर जाकर देखा तो पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर सड़क पर आ गया है. इस दौरान कोई वाहन या पैदल यात्री नही होने से बड़ा हादसा टल गया.

इसकी सूचना तुरंत आपदा अधिकारी को सूचित कर दी गई. जेसीबी से सड़क से मलबा साफ करने का कार्य किया जा रहा है. पार्षद अमित शाह ने लोगों से मानसून सीजन में सुरक्षित रहने की अपील की. उन्होंने जिला प्रशासन से मानसून सीजन में एक जेसीबी नगर क्षेत्र के लिए रिजर्व रखने की मांग की.

पढे़ं- उत्तराखंड के सिरोबगड़ में लैंडस्लाइड से केदारनाथ-बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद, बारिश बनी सिरदर्द

पढे़ं- उत्तराखंड में दरका पहाड़, लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो आया सामने

एक नजर