Homeस्पोर्ट्सनिशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी

निशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी

[ad_1]

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। देश में निशानेबाजी की नियंत्रण संस्था भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बाकू (अजरबैजान) में आठ से 15 मई तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/ पिस्टल के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

यह इस वर्ष का चौथा विश्व कप चरण होगा। तीसरा विश्व कप हाल ही में भोपाल में हुआ था। चौथा 11 अप्रैल से लीमा, पेरू में होगा जिसमें भारत हिस्सा नहीं लेगा।

एनआरएआई ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि शाहू तुषार माने ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल और शिवा नरवाल ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में जगह बनायी है। ये भोपाल विश्व कप टीम से दो नए चेहरे हैं।

शाहू ने दिव्यांश सिंह पंवार की जगह ली है जबकि शिवा नरवाल ने सुमित रमन की जगह ली है। ईशा सिंह ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर की जगह ली है। मनु बाकू में 25 मी स्पर्धा में ही हिस्सा लेंगी।

एयर राइफल और पिस्टल निशानेबाज अब भोपाल में दो सप्ताह तक राष्ट्रीय चयन ट्रायल में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।

–आईएएनएस

आरआर

[ad_2]

एक नजर