Homeदेशछत्तीसगढ़़ में भी होगा स्काउट का नेशनल जम्बूरी

छत्तीसगढ़़ में भी होगा स्काउट का नेशनल जम्बूरी

[ad_1]

दुर्ग, 5 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि स्काउट का नेशनल जम्बूरी छत्तीसगढ़ में भी होगा। जिला स्काउट संघ की रैली में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्काउट आंदोलन ब्रिटेन में शुरू हुआ था।

इसका उद्देश्य मित्रता भाव और सेवा है। भारतीय संस्कृति भी वसुधैव कुटुम्बकम के विचार पर है और इस तरह से दोनों विचार एक जैसे भातृत्व और सेवा के विचार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को हेलीकॉप्टर देखने का शौक होता है, हम हेलिकॉप्टर से आये, मैं बच्चों को देख रहा था, स्काउट के बच्चे हेलीकॉप्टर देखकर भी मुड़े नहीं, जबकि पहली बार हेलिकॉप्टर को देखकर कितना कौतूहल होता है। यह बताता है कि कितना गहरा अनुशासन स्काउट हमारे जीवन में छोड़ता है। इस मौके पर सुंदर रैली और छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर संघ के राज्य मुख्य आयुक्त तथा संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना काल में स्काउट्स ने सेवा का भरपूर काम किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे देश भर में हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

[ad_2]

एक नजर