[ad_1]
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में रोहिणी के बुद्ध विहार के नाले में एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला है। व्यक्ति की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष होगी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि 31 दिसंबर को विजय विहार थाने में सुबह करीब 11 बजकर 14 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में कॉल आई। जिसमें बताया गया कि बुद्ध विहार इलाके में लाल मंदिर के पास नाले में एक लाश पड़ी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
अधिकारी ने कहा कि क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। शव पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं पाया गया है। व्यक्ति के शव को बीएसए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि मामले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव की शिनाख्त के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम
[ad_2]