[ad_1]
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। नेपाल में हुए भीषण विमान हादसे पर हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को नेपाल में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने विमान हादसे को लेकर ट्वीट किया और कहा कि हादसे से बेहद दुखी हूं।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई बहुमूल्य जानें चली गईं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
गौरतलब है कि नेपाल में सबसे भीषण हादसे में एक यात्री विमान पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे।
–आईएएनएस
एसपीटी/एसजीके
[ad_2]