Homeउत्तराखण्ड न्यूजपहले दिन के बादशाही रंग भरे ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मेलन में, 44000 करोड़...

पहले दिन के बादशाही रंग भरे ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मेलन में, 44000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐतिहासिक आगाज ..

 देहरादून :ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आज पीएम मोदी ने शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इन्वेस्टर समिट में 44000 करोड़ के निवेश की ग्राउंडिग की। निवेशक सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी समेत कई बड़े-बड़े निवेशकों ने शिरकत की।

इन्वेस्टर समिट का पहला दिन शानदार रहा। पीएम मोदी ने 44000 करोड़ के निवेश की ग्राउंडिग की। इसके साथ ही पीएम नो निवेशकों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में डहबल इंजन की सरकार के हर तरफ दिख रहे हैं।

पीएम मोदी ने दिया ‘वेड इन इंडिया’ का नारा

इन्वेस्टर समिट में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि विदेशों के बजाय अपने देश में शादी करें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में आकर डेस्टिनेशन वेडिंग करें।

पीएम ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी बात की।

एक नजर