Homeस्पोर्ट्सगुजरात ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

गुजरात ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

[ad_1]

अहमदाबाद, 31 मार्च (आईएएनएस)। गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा, यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। मुझे लगता है कि सीजन की शुरआत धोनी के साथ खेलते हुए करना एक अच्छी बात है। पूरा देश उनसे कुछ न कुछ सीखता है। इम्पैक्ट प्लेयर में हम जो भी करेंगे वह आशु पा पर डिपेंड करेगा।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे थे। हमें नहीं लगता कि यह पिच बाद में बदलेगी। काफी दिनों के बाद हम इस तरह के वातावरण में खेल रहे हैं। हमारी तैयारी काफी बढ़िया रही है। हमने काफी पहले से कैम्प शुरू कर दिया था।आज हमारी टीम में जो चार विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे वह हैं – मोईन, सैंटनर, कॉन्वे और स्टोक्स।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई: डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर

गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल,अल्जारी जोसेफ, यश दयाल

–आईएएनएस

आरआर

[ad_2]

एक नजर