Homeउत्तराखण्ड न्यूजजीएसटी विभाग की टीम ने मारा छापा, पॉलिथीन स्वामी से वसूला एक...

जीएसटी विभाग की टीम ने मारा छापा, पॉलिथीन स्वामी से वसूला एक लाख का जुर्माना..

रुड़की:देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार आए दिन तमाम तरह की नई योजनाएं बना रही है। वहीं रुड़की शहर में लाखों रुपए की पॉलिथीन का जखीरा अवैध तरीके से एक मकान में चल रहा था। जिसे GST विभाग की टीम ने बरामद किया है। विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी विभाग को सूचना मिली थी। जिसके बाद ये छापेमारी की कार्रवाई की गई। जीएसटी विभाग ने छापा मारकर सरकार के खाते में लाखों रुपए का जुर्माना वसूल कर आय में बढ़ोतरी कर डाली। जीएसटी विभाग के द्वारा कार्रवाई की सूचना जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए।

बता दें कि पूरा मामला नगर निगम से 200 मीटर की दूरी पर मोहल्ला कानूनगोयान निकट बादशाह होटल का है। जहां पर एक मकान में प्रतिबंधित पॉलिथीन के सैंकड़ों कट्टों को कमरों में रखा गया था। वहीं जीएसटी विभाग के असिटेंट कमिश्नर ए.के.सिंह का कहना है कि पॉलिथीन स्वामी पर एक लाख का जुर्माना वसूला गया है।

असिटेंट कमिश्नर ने बताया कि जांच के बाद और भी बड़ी कार्यवाही की जा सकती है। वहीं टीम के द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन के सैंकड़ों कट्टे टेम्पो में भरवाकर अपने कब्जे में लिए गए। वहीं जीएसटी विभाग की इस बड़ी कार्यवाही के बाद से रुड़की के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

एक नजर