Homeराजनीतिगैरसैण को लेकर धामी सरकार का नया प्लान

गैरसैण को लेकर धामी सरकार का नया प्लान

[ad_1]

देहरादून, 20 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार गैरसैण को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार गैरसैण को ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित कर चुकी है। लेकिन फिर भी यहां प्रशासनिक तंत्र रुकने को तैयार नहीं है।

ऐसे में कैसे गैरसैण को एक प्रशासनिक इकाई के रूप में विकसित किया जाय, इसको लेकर धामी सरकार ने एक नया प्लान बनाया है। इसके तहत जल्द ही इस इलाके को राजधानी क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा। और यहा पर एसडीएम लेवल के अधिकारी की तैनाती होगी।

ये ठीक वैसे ही होगा जैसा दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव जैसे इलाकों को जोड़कर एनसीआर बनाया गया है।

इसके पीछे सरकार की मंशा है कि चारधाम यात्रा के दौरान जब डीएम चमोली चारधाम यात्रा में व्यस्त हों तो गैरसैण में सत्र के चलते उनका काम बाधित ना हो। इसलिए गैरसैण और उसके आसपास के इलाके को जल्द राजधानी क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा।

वहीं बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे अच्छा फैसला बताया है। उनके अनुसार, अभी जिला बनाने के लिए अवस्थापना निर्माण की जरूरत है। साथ ही गैरसैण में अधिकारी रहें, ये भी सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए ये फैसला महत्वपूर्ण होने जा रहा है।

वहीं मंत्री गणेश जोशी कहते हैं कि कोशिश हमारी गैरसैण को जिला बनाने की है। लेकिन जब तक ये नहीं होता तब तक के लिए सरकार ये व्यवस्था करने जा रही है।

–आईएएनएस

स्मिता/एसकेपी

[ad_2]

एक नजर