Homeदेशकेंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा, जानें सैलरी में कितना होगा...

केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा, जानें सैलरी में कितना होगा इजाफा

केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाकर 46% कर दिया है. केद्रीय मंत्री ने बताया कि इस फैसले से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. कर्मचारियों को नवंबर से बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी.

केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाकर 46% कर दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसे इस साल 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. 

केद्रीय मंत्री ने बताया कि इस फैसले से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. कर्मचारियों को नवंबर से बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी.

DA में बढ़ोत्तरी का कितना फायदा:

बेसिक सैलरी और ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी अमाउंट आता है, उसमें महंगाई भत्ता यानी डिअरनेस अलाउंस (DA) परसेंट का गुणा किया जाता है. जिसके बाद DA अमाउंट निकल कर सामने आता है. जो इस प्रकार है- (बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA % = DA अमाउंट. इससे पहले महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है. 

रेलवे कर्मचारियों के लिए भी खुशखबरी: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही रेलवे कर्मचारियों के लिए भी बोनस का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे के 11 लाख 07 हजार 340 नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जायेगा. जिस पर 1,969 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार ने बताया कि बोनस साल 2010-2011 से दिया जा रहा है.

कितनी बढ़ी सैलेरी:जिन कर्मचारियों को मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से उनके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये की वृद्धि होगी यानी DA की कुल राशि लगभग 8280 रुपये हो जाएगी. साथ ही जिन कर्मियों का मूल वेतन 25 हजार रुपये उनके वेतन में 1000 रुपये का इजाफा होगा.

जिन कर्मचारियों की की सैलरी 85,500 रुपये है उनके वेतन में 46 प्रतिशत के हिसाब से 3420 रुपये का इजाफा होगा. 46 प्रतिशत के हिसाब से यह राशि 39330 रुपये हो जाएगी.

पिछले साल सितंबर में बढ़ा था DA:

.

एक नजर