Homeस्पोर्ट्सबीसीसीआई सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि अगले साल महिला...

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि अगले साल महिला प्रीमियर लीग का आयोजन होगा, जो डब्ल्यूपीएल 2023 के नाम से जाना जाएगा।

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा संस्करण साल 2024 के फरवरी महीने में शुरू हो जाएगा। इस बात का ऐलान खुद बीसीसीआई के सचिव और डब्ल्यूपीएल समिति के संयोजक जय शाह ने किया है।

लीग के सभी मैच एक ही शहर में खेले जाएंगे। वीमेन प्रीमियर लीग का पहला सीजन भी एक ही शहर में आयजित किया गया था। दूसरे सीजन के लिए नौ दिसंबर को मुंबई में प्लेयर्स का ऑक्शन हुआ।

जय शाह ने किया ऐलान

जय शाह ने बताया की ‘ये फैसला लिया गया है की WPL के दूसरे सीजन का आयोजन आगे साल फरवरी में किया जाएगा। 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच ये लीग खेली जा सकती है।

पहले की तरह इस बार भी एक ही शहर में इसका आयोजन किया जाएगा। WPL के आयोजन के लिए बंगलूरू, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि स्थल मौजूद है। जल्द ही इस मामलें में फैसला किया जाएगा।’

नीलामी में सदरलैंड और काश्वी रहे सबसे मंहगे खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग के सीजन 2 में सबसे महंगी खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड और काश्वी गौतम रही। जहां दिल्ली ने सदरलैंड को और गुजरात ने काश्वी को दो- दो करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

इसके अलावा यूपी वॉरियर्स ने वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़, मुंबई ने शबनिम इस्माइल को 1.2 करोड़, गुजरात ने फीबी लिचफील्ड को एक करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। ऑक्शन में ये पांच खिलाड़ी सबसे महंगे साबित हुए।

30 खिलाड़ियों पर लगी निलामी

WPL के ऑक्शन में 30 स्लॉट खली थे। टोटल 165 खिलाड़ी थे जिनमें से केवल 30 खिलाडियों की किस्मत चमकी। सभी टीमों ने अपने 8-18 खिलाड़ी पूरे कर लिए है। एक टीम में छह विदेशी खिलाड़ी को ही लिया जा सकता है। जहां गुजरात जायंट्स ने 10 खिलाड़ियों को ख़रीदा तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने तीन खिलाड़ी ही अपनी टीम में शामिल किए।

एक नजर