[ad_1]
नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जवानों ने एक खेत से करीब 2.256 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। जब्त हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
बीएसएफ ने रविवार को बताया कि पंजाब में फाजिल्का जिले के घुरमी गांव के पास एक खेत से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात जवानों को सीमा के पास एक खेत में संदिग्ध वस्तु पड़ी दिखाई दी। आगे की जांच में जवानों को सफेद पॉलीथीन में रखे तीन पैकेट मिले।
बीएसएफ ने बताया कि बरामद किए गए तीनों पैकेट में तकरीबन 2.256 किलोग्राम हेरोइन मौजूद थी। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। फिलहाल इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं ये हेरोइन तस्करों ने ड्रोन के जरिए सीमा पार से तो नहीं भेजी थी।
–आईएएनएस
एसपीटी/एसकेपी
[ad_2]