Homeइंटरनेशनलइजराइल ने लेबनान पर किया हमला, साउथ लेबनान की कई इमारतों को...

इजराइल ने लेबनान पर किया हमला, साउथ लेबनान की कई इमारतों को बनाया निशाना


इजराइल ने लेबनान पर हमला कर दिया है. गुरुवार देर रात यह खबर सामने आई कि इजराइल ने दक्षिणी लेबनान की कई इमारतों को निशाना बनाया है. लेबनान की सरकारी मीडिया ने इस हमले की पुष्टि की है. न्यूज एजेंसी AFP ने लेबनान की सरकारी मीडिया के हवाले से इस हमले की जानकारी दी है. हालांकि इस हमले में किसे क्या नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मालूम हो कि इससे पहले बीते साल इजराइल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कथित ठिकानों पर हमला किया था. हालांकि बाद में दोनों इजराइल और लेबनान के बीच युद्ध विराम की घोषणा हो गई थी. 

लेकिन अब इजरायल ने फिर से दक्षिणी लेबनान में हमले किया है. इससे पहले इजराइल ने लेबनान में किए हमले के बारे में कहा था कि उसके इस ऑपरेशन के तहत एक सीमित दायरे में हमले किए जाएंगे. इससे पहले भी इजराइल ने लेबनान में इस तरह के हमले किए हैं, जिसके मिले-जुले नतीजे रहे हैं.

खबर अपडेट की जा रही है.


एक नजर