Homeस्पोर्ट्सहॉकी इंडिया चैंपियनशिप में उत्तराखंड की हरिद्वार टीम का चयन

हॉकी इंडिया चैंपियनशिप में उत्तराखंड की हरिद्वार टीम का चयन

उत्तर प्रदेश के झांसी में चार से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया गया है। इस टीम में हरिद्वार जिले के सबसे अधिक पांच खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिले के तीन-तीन खिलाड़ी, साथ ही देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों को भी टीम में स्थान मिला है।

उत्तराखंड की टीम में शामिल छह खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं, इस बार कई जूनियर खिलाड़ियों को भी सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला है, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

मंगलवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों और स्पोर्ट्स कॉलेज से 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उत्तराखंड की 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है।

राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिताओं और राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके विशाल (हरिद्वार), रुपिन (हरिद्वार), रूपेश (हरिद्वार), राहुल (स्पोर्ट्स कॉलेज), आशु कुमार (हरिद्वार) और दीपांशु (ऊधमसिंह नगर) को चयन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर फिर से टीम में जगह दी गई है।

इनका भी हुआ चयन:
इसके अलावा, रितिक सैनी (काशीपुर), अक्षत रावत (कोटद्वार), मो. साहेब (देहरादून), बाबी (काशीपुर), दीपक फर्त्याल (अल्मोड़ा), रितिक राज (अल्मोड़ा), अमित सिरोला (हरिद्वार), गौरव मेहरा (अल्मोड़ा), विवेक उपरारी (पिथौरागढ़), मान सिंह दानू (बागेश्वर), विवेक शर्मा और रईस अहमद का भी चयन किया गया है।

एक नजर