Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखण्ड : मतपेटियों में बंद जनता का निर्णय, कल खुलेगा किस्मत का...

उत्तराखण्ड : मतपेटियों में बंद जनता का निर्णय, कल खुलेगा किस्मत का ताला, किसके सिर होगा ताज, जानिए कहां कितनी वोटिंग हुई

 ऊधम सिंह नगर : प्रत्याशियों का भाग्य अब मतपेटियों में बंद हो चुका है। कल यानी शनिवार को जनता के वोट की चाबी से उनकी किस्मत का ताला खुलेगा। 17 निकायों में हुए मतदान में भारी संख्या में वोट पड़े। मेयर और पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य अब मतपेटियों में बंद हो चुका है। कल यानी शनिवार को जनता के वोट की चाबी से उनकी किस्मत का ताला खुलेगा। 17 निकायों में हुए मतदान में जबरदस्त वोटिंग हुई। सुबह आठ बजे से लेकर देर शाम तक मतदान जारी रहा। रुद्रपुर नगर निगम समेत कई अन्य निकायों में पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। इस दौरान पूरे जिले में 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ।

बृहस्पतिवार की सुबह 08 बजे से मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हुई। पहले दो घंटे में मतदान प्रतिशत थोड़ा धीमा रहा। इस दौरान रुद्रपुर और काशीपुर नगर निगम सहित 17 निकायों में कुल 13.19 फीसदी वोट डाले गए। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, मतदान में तेजी आई। दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 31.29 फीसदी हो गया। हालांकि, इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई, लेकिन इसका मतदान पर कोई खास असर नहीं पड़ा।

तापमान के साथ-साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया। दोपहर दो बजे तक यह 44.02 फीसदी तक पहुंच गया। अंतिम समय में मतदाता झूमकर घरों से बाहर निकले और चार बजे तक मतदान का प्रतिशत 59.80 फीसदी हो गया। चार बजे के बाद भी सभी मतदेय स्थलों पर कतारें लगी रहीं। रुद्रपुर के कई बूथों पर शाम सात बजे के बाद भी मतदान प्रक्रिया जारी रही। इनमें भदईपुरा, ट्रांजिट कैंप, सिंह कालोनी और रेनबो स्कूल के बूथ शामिल हैं, जहां लोग मतदान के लिए कतार में खड़े रहे।

काशीपुर में पौने आठ बजे तक जारी रही मतदान प्रक्रिया

काशीपुर शहर में इस बार पिछले चुनाव की तुलना में करीब चार फीसदी कम मतदान हुआ। नगर निगम में 66.31 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होकर देर शाम 7.45 बजे तक जारी रही। इस दौरान 66.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। पिछली बार के निकाय चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार भी काशीपुर ने वोटिंग के मामले में अच्छे प्रदर्शन के साथ प्रथम डिविजन से पास किया। एक-दो बूथों को छोड़कर अधिकतर मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। शाम पांच बजे के बाद भी अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदान जारी रहा। सबसे देर तक अल्ली खां और हिम्मतपुर में मतदान हुआ, जहां करीब 7.45 बजे के बाद वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हुई।

सड़कों पर आवाजाही रही कम, सार्वजनिक वाहन चले

नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरे जिले में छुट्टी थी, जिससे मतदान के दिन सड़कों पर कम आवाजाही रही। लोग मतदान करने के लिए बाइक और कार से ही बाहर निकल रहे थे। वहीं परिवहन की स्थिति पर नजर डालें तो रोडवेज सेवा बहाल रही, हालांकि रोडवेज परिसर में कम यात्री नजर आए।

आयुक्त और आईजी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बूथ पर दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता से मतदान कराने के निर्देश दिए। इस दौरान आरओ मनीष बिष्ट, सहायक आरओ दिनेश कुटौला, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि मौजूद थे। काशीपुर नवीन सब्जी-फल मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया, साथ ही अधिकारियों को मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने और सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की जानकारी ली।

निकाय और मतदान प्रतिशत

  • रुद्रपुर: 68.52%
  • काशीपुर: 66.31%
  • खटीमा: 71.44%
  • सितारगंज: 71.40%
  • जसपुर: 72.72%
  • महुआखेड़ागंज: 88.81%
  • गदरपुर: 77.45%
  • बाजपुर: 79.11%
  • नगला: 85.19%
  • शक्तिगढ़: 80.96%
  • गूलरभोज: 84.98%
  • लालपुर: 79.39%
  • दिनेशपुर: 84.43%
  • नानकमत्ता: 77.87%
  • केलाखेड़ा: 83.56%
  • सुल्तानपुर पट्टी: 85.32%
  • महुआडाबरा: 78.01%

एक नजर