Homeउत्तराखण्ड न्यूजगंगाजल ले जा रहे कांवड़ियों की चलती बाइकों में लगी आग, देखिए...

गंगाजल ले जा रहे कांवड़ियों की चलती बाइकों में लगी आग, देखिए वीडियो


हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में दो जगह बड़े हादसे होने से टल गए. कांवड़ियों की दो चलती बाइकों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. इस दौरान बाइक सवार कांवड़िए सुरक्षित रूप से उतर गए थे. एक घटना गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर बाइक में आग लगने की हुई. दूसरी घटना केबल पुल के ऊपर हुई. दोनों जगह बाइकों में आग लगने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया.

कांवड़ मेले का अंतिम दिन: धर्मनगरी हरिद्वार में अब कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन है. कल यानी बुधवार को सभी कांवड़ियों को अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचकर जल चढ़ाना है. ऐसे में हरिद्वार में कांवड़ियों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. इस भीड़ में कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं, जो डराने वाली हैं.

कांवड़ियों की बाइकों में आग लगी (Video- ETV Bharat)

कांवड़ियों की बाइक में लगी आग: कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर आज मंगलवार को अचानक एक चलती हुई मोटरसाइकिल में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. गनीमत रही कि आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. बाइक सवार कांवड़िए भी सुरक्षित हैं.

गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर की घटना: आपको बता दें कि हरिद्वार में इस समय डाक कांवड़ का जोर है. बड़ी संख्या में कांवड़िए बाइक से जल लेकर तेज गति से जा रहे हैं. आज ऐसे ही जा रहे एक कांवड़िये की बाइक में गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गयी. बाइक धू धू करके जलने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर गुरुकुल कट पर ड्यूटी में तैनात Adl.TSI (Additional Assistant Sub-Inspector Traffic) दीवान सिंह तोमर एवं कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह आग बुझाने में लग गए. अफरा-तफरी ऐसी थी कि पानी की बोतलों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. मगर आग पर काबू नही पाया जा सका. तब वहां मौजूद एक ट्रक ड्राइवर से अग्निशामक यंत्र लेकर आग पर काबू पाया गया और संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला गया.

केबल पुल के ऊपर भी बाइक में आग लगी: वहीं दूसरी घटना सोमवार शाम की है. हरिद्वार के केबल पुल पर अचानक एक कांवड़िये की चलती बाइक में आग लग गयी. देखते ही देखते कांवड़िये की बाइक आग का गोला बन गयी. जब तक आग पर काबू पाया जा सका, तब तक बाइक जलकर राख हो गयी. आग लगने पर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया. फायर बिग्रेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि यहां भी कोई जनहानि नहीं हुई.

एसएसपी ने ये कहा: हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि-

उत्तराखंड पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद है. कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आ रही है. बाइक में आग लगने की घटना हुई थी. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस पर काबू पाया. दिन हो या रात, बारिश हो या धूप उत्तराखंड पुलिस अपनी सेवाएं दे रही है. कांवड़ मेल सकुशल संपन्न होने जा रहा है.
-प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार-

ये भी पढ़ें: चलती बाइक बनी आग का गोला, सवार दम्पति ने कूदकर बचाई जान

एक नजर