रुद्रपुर: 19 जुलाई को रुद्रपुर में औद्योगिकी प्रदर्शनी आयोजित होगी. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है. आज विनय जानकार पाण्डेय सचिव उद्योग और कुमाऊं कमिश्नर सहित तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कार्यक्रम में पांच से सात हजार लोगों की पहुंचने की संभावना है.
19 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रुद्रपुर शहर के दौरे पर रहेंगे. साल 2023 में देहरादून में हुई इन्वेस्टर ग्लोबल समिट को लेकर एमओयू के सापेक्ष ग्राउंडिंग कार्यक्रम को लेकर 19 जुलाई को रुद्रपुर में औद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में देश के बड़े औद्योगिक घरानों के लोग भी शामिल हो सकते हैं. रुद्रपुर शहर में यह कार्यक्रम मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न होगा. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनपद उधम सिंह नगर के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की गति को दर्शाने वाले कुछ स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे.इसके अलावा पूरे उत्तराखंड के इंडस्ट्री से जुड़े बड़े पदाधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में करीब 5000 से 7000 लोगों के रहने की संभावना जताई जा रही है. सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने कहा तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएंगी.
पढे़ं- रुद्रपुर में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की फाइनल ग्राउंडिंग सेरेमनी, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत