चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर काम जोरों से चल रहा है। बर्फ हटाने और रास्ता बनाने का कार्य युद्ध स्तर पल चल रहा है। सेना के जवान, गुरुद्वारा गोविंद घाट की टीम संयुक्त रूप से इस कार्य को कर रहे है। जवानों के साथ-साथ सेवादार भी हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने में लगे हुए है।
25 मई से हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू
नरिंदरजीत सिंह बिंद्रा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस समय गोविंदधाम से श्री हेमकुंड साहिब तक के ट्रैक मार्ग पर 6 से 7 फीट बर्फ पड़ी हुई है। जिसे हटाने का काम तेजी से चल रहा है। 25 मई से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने वाली है। न्यू चंडीगढ़ सहित अन्य स्थानों से संगतों ने पूरी तैयारी की है। न्यू चंडीगढ़ के युवाओं के दल ने हर साल की तरह इस साल भी 1 से 20 जून तक संगतों के लिए लंगर लगाने के लिए वहां पहुंचा जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति (सीसीईए) ने गोविंदघाट से हेमकुंट साहिब तक 12.4 किलोमीटर रोप-वे परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है। इस परियोजना को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) मोड पर विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल पूंजीगत लागत 2,730.13 करोड़ रुपये होगी। श्रद्धालुओं को यात्रा करने में आसानी हो इसके लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।