दिल्ली-NCR में GRAP-IV लागू (ETV Bharat)
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. प्रदूषण के हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स का खतरनाक निशान को पार कर गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक रविवार, 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 455, गाजियाबाद का 443 नोएडा का 448 और ग्रेटर नोएडा का 472 दर्ज किया गया है.
फिलहाल, दिल्ली एनसीआर पूरी तरह से अब गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है. लगातार बढ़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू किया गया था. प्रदूषण के हालात और खराब होने के कारण अब CAQM ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण भी दिल्ली NCR में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
वायु गुणवत्ता के मौजूदा ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए और इलाके में वायु गुणवत्ता को और खराब होने से रोकने की कोशिश में, GRAP पर CAQM सब-कमेटी ने मौजूदा GRAP के स्टेज-IV – ‘गंभीर+’ वायु गुणवत्ता (DELHI AQI > 450) के तहत सोचे गए सभी एक्शन पूरे NCR में तुरंत लागू करने का फैसला किया… pic.twitter.com/Fv1uOj0geT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2025
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण के तहत दिल्ली एनसीआर में अब कई तरह के प्रतिबंध लागू होंगे. दिल्ली में BS-IV बड़े व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, यह प्रतिबंध एसेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाले वाहनों पर लागू नहीं होगा. नियमों के मुताबिक दिल्ली में BS6 डीजल ट्रक, इलेक्ट्रिक, सीएनजी और लंग से संचालित व्यावसायिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी. एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार पहुंचने पर ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू किया जाता है.
#WATCH दिल्ली: पुलिस बदरपुर बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है क्योंकि पूरे NCR में GRAP-IV तुरंत लागू कर दिया गया है। pic.twitter.com/oJZCrEU5lB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2025
राजधानी में कक्षा IX और XI तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं
वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कक्षा IX और XI तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं. यह आदेश 13 दिसंबर 2025 को जारी सर्कुलर के तहत तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. सर्कुलर में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के आदेश के अनुसार ग्रैप (GRAP) के स्टेज-IV को लागू किया गया है, जो ‘सीवियर+’ श्रेणी में आता है. इसके तहत पहले से लागू स्टेज-I, II और III के उपायों के साथ अतिरिक्त सख्त कदम उठाए गए हैं. शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों सहित NDMC, MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में कक्षा IX और XI तक के छात्रों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी. यानी जहां संभव हो वहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कक्षाएं चलाई जाएंगी.
विजिबिलिटी जीरो (ETV Bharat)
कुहासे की वजह से सड़कों और पार्कों में विजिबिलिटी जीरो
राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन के साथ-साथ अब कुहासे का भी कहर दिल्ली के लोगों के लिए आफत बन गई है. आज दिल्ली के कई इलाकों में कुहासे की वजह से सड़कों और पार्कों में विजिबिलिटी जीरो हो गया है जिसके वजह से दिल्ली के लोग परेशान दिखाई दे रहे उनका मानना है कि पहले हम पॉल्यूशन के स्मॉग से परेशान थे तो वही आज से ठंड का सितम भी बढ़ा है और कुहासे का कहर भी देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग, 3 डिग्री तक लुढ़का पारा, AQI भी खतरनाक
यह भी पढ़ें- नोएडा: कड़कड़ाती ठंड में बेसहारों को रैन बसेरे तक पहुंचा रही यूपी पुलिस, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण, CAQM ने किए कई बदलाव

