Homeउत्तराखण्ड न्यूजघनसाली के पास बड़ा हादसा, पेड़ की चपेट में आने से दो...

घनसाली के पास बड़ा हादसा, पेड़ की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा


धनौल्टी: टिहरी जिले के घनसाली तहसील क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो छात्रों के मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पेड़ गिर गया और उसकी चपेट में दोनों छात्र आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

नेल के पूर्व प्रधान दुर्गा प्रसाद नौटियाल ने पूरे मामले की जानकारी. पूर्व प्रधान दुर्गा प्रसाद नौटियाल के मुताबिक 10वीं क्लास से पढ़ने वाले 16 साल का आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह और 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 14 साल की मानसी पुत्री ईश्वर सिंह जीआईसी घुमेटीधार में पढ़ते थे.

बताया जा रहा है कि दोनों शनिवार को स्कूल से घर पैदल ही लौट रहे थे. तभी तेज बारिश और तूफान में अचानक से पेड़ गिर गया. इसी पेड़ की चपेट में आने से दोनों छात्रों की मौत हो गई. स्कूल से लौट रहे अन्य छात्रों ने ग्रामीणों को मामले की सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

इसी पेड़ की चपेट में आने से दोनों छात्रों की मौत हुई है. (ETV Bharat)

ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम भी पहुंचे. दोनों छात्रों को पेड़ से नीचे से निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है. आरभ बिष्ट दो भाइयों में बड़ा था, जबकि मानसी हर तीन बहन और एक भाई है. मानसी तीसरे नंबर की थी. इस घटना के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.

पढ़ें—

एक नजर