मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर एक इको कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं. यह घटना मथुरा के बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 140 के पास शनिवार तड़के हुई. कार दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही थी.
इसी एरिया के माइलस्टोन 131 के पास एक बस भी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें करीब 15 लोग घायल हैं, इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों हादसे शनिवार तड़के हुए. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. इनके पहचान और परिजनों को सूचना देने की कोशिश की जा रही है.
ड्राइवर को आई झपकी, कार पलटी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर दो सड़क हादसे हुए हैं. माइलस्टोन संख्या 140 बलदेव क्षेत्र में इको कार डीएल 8 सीएटी 6876 के ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. इस हादसे में इको कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. यह कार दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही थी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
यमुना एक्सप्रेसवे इको कार हादसे में धर्मवीर और उनके दो बेटे रोहित और आर्यन, दो सगे भाई दलवीर और पारस सहित एक अन्य की मौत हुई है. यह सभी निवासी ग्राम बढ़पुर हुसैन, मुरैना, मध्य प्रदेश के हैं.
बेकाबू बस डिवाइडर से टकराई: वहीं, दूसरा सड़क हादसा माइलस्टोन 131 पर हुआ है. एक प्राइवेट बस दिल्ली से मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे में मृतकों की पहचान की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मेरठ में असली पुलिस ने नकली दरोगा को किया गिरफ्तार; वर्दी पहनकर महिला मित्र से मिलने पहुंचा था