Homeउत्तराखण्ड न्यूजआज सावन का तीसरा सोमवार, हरिद्वार के शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं...

आज सावन का तीसरा सोमवार, हरिद्वार के शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


हरिद्वार: आज शिव भक्तों का दिन है. आज सावन का तीसरा सोमवार है. इस पावन मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग तड़के से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सावन के तीसरे सोमवार की शुभकामनाएं दी हैं.

आज है सावन का तीसरा सोमवार: वैसे तो सावन का हर दिन पावन माना जाता है, लेकिन इस पूरे माह पड़ने वाले हर सोमवार का विशेष महत्व होता है. सोमवार को शिव की भक्ति का सबसे अच्छा दिन भी माना जाता है. मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है. इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की कृपा अपार मिलती है. भगवान शंकर की आरती की जाती है. यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यहीं से सृष्टि का संचालन और लोगों का कल्याण करते हैं.

सावन के सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक (Video- ETV Bharat)

सावन में कनखल में विराजते हैं भोलेनाथ: यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यहीं से सृष्टि का संचालन करते हैं और जगत का कल्याण करते हैं. हरिद्वार के शिव मंदिरों में भोलेनाथ शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु भगवान शिव को जलाभिषेक करने के साथ ही पुष्प और पत्ते चढ़ा रहे हैं.

हरिद्वार है भगवान शिव की ससुराल: दक्ष प्रजापति मंदिर आए श्रद्धालु का कहना है सावन का महीना भगवान शिव का अति प्रिय महीना है. कनखल दक्ष प्रजापति महादेव की ससुराल है और दुनिया में सबसे पहला भगवान शिव का मंदिर है. भगवान शिव ने राजा दक्ष को वचन दिया था कि सावन के एक महीने वह यहीं पर वास करेंगे. इसलिए भगवान शिव सावन का एक महीने दक्ष प्रजापति में ही वास करते हैं. इनका कहना है कि भगवान शिव अपने ससुराल में एक महीने के लिए विराजमान हो गए हैं और भक्तों की दक्ष प्रजापति मंदिर में सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

सावन का तीसरा सोमवार (Photo- ETV Bharat)

दक्ष प्रजापति मंदिर तक कैसे पहुंचें? हरिद्वार स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर तक विभिन्न परिवहन साधनों से पहुंचना सुविधाजनक है. शहर के केंद्र से, यह छोटी ड्राइव या पैदल दूरी पर है. पर्यटक बिना किसी परेशानी के यात्रा के लिए ऑटो-रिक्शा या टैक्सी का विकल्प भी चुन सकते हैं. अगर आप शहर से बाहर से आ रहे हैं, तो हरिद्वार सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार जंक्शन है. निकटतम हवाई अड्डा देहरादून का जौलीग्रांट हवाई अड्डा है. वहां से यात्री मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए टैक्सी या सार्वजनिक बसें ले सकते हैं.

Third Monday of Sawan

शिव मंदिरों में भक्तों का तांता (Photo- ETV Bharat)

शिव मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़: हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी भोले के भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए उमड़े हुए हैं. भोलेशंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं. भगवान शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में तो सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई हैं. सावन के माह और तीसरा सोमवार होने के चलते बड़ी संख्या में शिवभक्त यहां भगवान शंकर को प्रसन्न करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में धूमधाम से मनाई गई सावन की शिवरात्रि, 15 कुंतल फूलों से सजा मंदिर

एक नजर