Homeउत्तराखण्ड न्यूजआज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, कांवड़ियों का करेंगे स्वागत सत्कार,...

आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, कांवड़ियों का करेंगे स्वागत सत्कार, प्रशासन मुस्तैद


हरिद्वार: उत्तराखंड में कांवड़ मेला अपने चरम पर है. हर दिन लाखों कांवड़िए हरिद्वार जल लेने पहुंच रहे हैं. मंगलवार को राज्यपाल ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का स्वागत किया था. वहीं अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार यानि आज हरिद्वार पहुंचकर शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत सत्कार करेंगे.

बुधवार को हरिद्वार डीएम और एसएसपी ने सीएम धामी के हरिद्वार दौरे के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री आज शाम हरिद्वार पहुंचेंगे और ॐ घाट पर कांवड़ियों की चरण वंदना करेंगे. जिसके बाद शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएम उपस्थित रहेंगे. कार्यकम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. कावंड़ मेला अपने दूसरे चरण में आ पहुंचा है. जिसमें झांकियों वाली कांवड़ के साथ-साथ डाक कांवड़ भी हरिद्वार पहुंचने लगी है. जिसके लिए अब डाइवर्जन प्लान को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है.

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया (VIDEO-ETV Bharat)

वहीं बुधवार को बहादराबाद क्षेत्र स्थित दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने कांवड़ियों का स्वागत किया. सांसद त्रिवेंद्र और विधायक कौशिक ने शिवभक्तों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर उनका स्वागत किया. सांसद रावत ने पुष्पवर्षा के साथ-साथ कांवड़ियों को अपने हाथों से फल और जल भी वितरित किया.

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भगवान शिव के भक्तों की तपस्या, अनुशासन और आस्था देखता हूं, तो भावुक हो जाता हूँ. यह केवल धार्मिक यात्रा नहीं, अपितु शिवभक्ति की पराकाष्ठा है. हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत स्वरूप है. इन श्रद्धालुओं की सेवा करना परम सौभाग्य की बात है.

ये भी पढ़ें:

एक नजर