देहरादून: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का संगठित रैकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का उत्तराखंड कनेक्शन सामने के आने के बाद पुलिस लगातार हरकत में है. पुलिस अभी तक उत्तराखंड में गिरोह चला रहे सहसपुर निवासी अब्दुल रहमान समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है. उनमें से 3 आरोपियों को यूपी पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. इन आरोपियों को अब देहरादून पुलिस बी वारंट पर दून लाने की तैयारी कर रही है. ताकि, उनसे पूछताछ कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके.
धर्मांतरण के प्रयास मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: बता दें कि रानीपोखरी थाने में धर्मांतरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों ने रानीपोखरी की एक हिंदू युवती को इंस्टाग्राम से संपर्क कर धर्मांतरण कराने का प्रयास किया था. पुलिस की मानें तो इनमें से सहसपुर के शंकरपुर निवासी अब्दुल रहमान, अबु तालीव निवासी मुजफ्फरनगर और श्वेता निवासी गोवा को उत्तर प्रदेश की एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है.
धर्मांतरण मामले में दो आरोपी अभी चल रहे फरार: पुलिस की मानें तो इनके अलावा अयान और अमन निवासी दिल्ली अभी फरार बताए जा रहे हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस लगातार विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है. जबकि, आरोपी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद दून पुलिस आरोपियों के परिजनों से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही पीड़ित युवती के मोबाइल और खातों की जांच की जा रही है.
बी वारंट पर लाकर देहरादून पुलिस करेगी पूछताछ: इससे पता लगाया जा रहा है कि उसका किस-किस युवती से संपर्क होता था और उनकी क्या बातें होती थी. आरोपी रहमान को बी वारंट पर लाने के बाद देहरादून पुलिस बारीकी से पूछताछ करेगी कि वो कितनी युवतियों से संपर्क कर चुका है? अब तक कितनों का धर्मांतरण करा चुका है? बताया जा रहा है कि इस रैकेट का कनेक्शन जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से है, जो धर्मांतरण का मास्टरमांइड है.
“दून पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उनमें से 3 को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इन आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रिमांड पर लिया है. जिन्हें जेल में दाखिल होने के बाद देहरादून पुलिस बी वारंट पर लेगी. फिर सभी आरोपियों को बी वारंट पर देहरादून लेकर आएगी. उसके बाद ही उत्तराखंड में उन्होंने कितनी युवतियों का धर्मांतरण कराया है? इसका पता चल पाएगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी.”– अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून
बी वारंट क्या है? आइए अब आपको बताते हैं देहरादून पुलिस धर्मांतरण रैकेट के आरोपियों को जिस बी वारंट पर लेने की तैयारी कर रही है, आखिर वो क्या है. बी वारंट एक आधिकारिक आदेश है, जो मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित किया जाता है. इसमें अदालत, पुलिस को किसी मामले के अभियुक्त को दूसरे स्थान या जेल से गिरफ्तार करने का आदेश देती है.
ये भी पढ़ें-