धुरंधर एक्टर विवेक सिन्हा (फोटो सोर्स: विवेक सिन्हा)
काशीपुर(उत्तराखंड): ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अभिनेता विवेक सिन्हा, रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ में ज़हूर मिस्त्री के किरदार में नज़र आकर इस समय सुर्खियों में हैं. अब तक की फिल्मों में बाबा, आतंकवादी और आध्यात्मिक किरदारों में दिखाई देने वाले विवेक इस फिल्म में एक बिल्कुल अलग, रफ और दमदार अवतार में दिखाई दिए हैं.
फिल्म की शुरुआत के पहले ही सीन में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को हैरान कर दिया. जबरदस्त एक्टिंग से वे चर्चा का केंद्र बन गए. विवेक ने ऐसा किरदार किया कि जिसने सभी को चकित कर दिया. काशीपुर का यह कलाकार अब बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुका है. ‘धुरंधर’ की सफलता ने उनके करियर को एक नई ऊंचाई दी है. काशीपुर की साईं धाम कालोनी निवासी विवेक सिन्हा के लंबे बाल, लंबी दाढ़ी और अलग ही पहनावे में अक्सर देखा गया है.
विवेक ने फिल्म धुरंधर में अभिनय के लिए पूरे 12 साल बाद अपना लुक बदला. अपने लंबे बाल और दाढ़ी कटवाई. किरदार की डिमांड के अनुसार 10 किलो वजन भी घटाया. धुरंधर में उनका एक डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सीन में वह माधवन को धमकाते हुए कहते हैं, ‘पड़ोस में रहते हैं, गुदे भर का ज़ोर लगा लो, और बिगाड़ लो जो बिगाड़ना है’. धुरंधर फिल्म जैसे ही 5 दिसंबर को रिलीज हुई तो दर्शकों का कहा कि विवेक के नये लुक, ओर उनके फिटनेस परिवर्तन को इस फिल्म का सबसे यादगार बना दिया.
फिल्म की सफलता के बाद अब विवेक सिन्हा ‘धुरंधर पार्ट 2’ में भी नज़र आएंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए विवेक ने कहा वह जल्द ही काशीपुर पहुंचेंगे. काशीपुर के विवेक का कहना है कि वह अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी शुरुआत आमिर खान की पीके फिल्म से हुई. उसके बाद सैफ अली की तांडव, बॉलीवुड में डायरी, मदारी, पिकअप, आर्टिस्ट पीरियड चार्ट, शॉर्ट फिल्में एवं बहुत सारे सीरियलों में भी काम किया. कुछ समय पहले तांडव वेब सीरीज से भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. विवेक हमारे कबीर’ और कुछ टीवी एड भी कर चुके हैं. जल्द ही काशीपुर में भी एक फिल्म शूट करने की इच्छा है. विवेक की आने वाली फिल्म ‘दिल्ली डार्क’ और ‘आधी दुल्हन’ है. जिसके लिए वे एक्साइटेड हैं.
विवेक सिन्हा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर धामपुर के मूल निवासी हैं. विवेक की ननिहाल मोहल्ला कटोराताल काशीपुर में है. वह कुछ सालों पहले अपनी मां शोभा सिन्हा एवं बड़े भाई पंकज सिन्हा के साथ काशीपुर आकर स्थाई रूप से साईं धाम कॉलोनी में आकर बस गए. उन्होंने यहां उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की. विवेक को शुरू से ही एक्टिंग करने का शौक था. पढ़ाई के बाद विवेक ने एक मार्केटिंग कंपनी में काम करना शुरू किया. इसमें उनका मन नहीं लगा. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर थियेटर में काम करना शुरू किया. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पढे़ं- रणवीर सिंह के बॉलीवुड में 15 साल पूरे: ये हैं सिनेमा के ‘सिम्बा’ की धुरंधर फिल्में, आपने कौनसी देखी?
पढे़ं- ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस: रणवीर सिंह की फिल्म ने मंगलवार को मचाया गदर, भारत में कमाई 150 करोड़ के पार
पढे़ं- बॉक्स ऑफिस: मंडे टेस्ट में निकली ‘धुरंधर’ की हवा, 46 फीसदी गिरी कमाई, सोमवार को किया इतना कलेक्शन
पढे़ं- ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5: क्या 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर?

