Homeउत्तराखण्ड न्यूजदिल्ली से मसूरी घूमने आया युवक गहरी खाई में गिरा, गंभीर घायल

दिल्ली से मसूरी घूमने आया युवक गहरी खाई में गिरा, गंभीर घायल


मसूरी: दिल्ली से मसूरी घूमने आए चार दोस्तों की ट्रिप उस समय हड़कंप में बदल गई, जब उनमें से एक युवक अचानक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. युवक सड़क किनारे नेचुरल कॉल के लिए उतरा और पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा. घटना अलसुबह 3 बजे की बताई जा रही है. मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ और फायर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को रेस्क्यू किया कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

मसूरी पुलिस ने बताया कि 112 आपातकालीन सेवा को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति मसूरी रोड पर कोलू खेत से लगभग 2 किलोमीटर ऊपर, गलोगी के पास गहरी खाई में गिर गया है. खबर मिलते ही अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश पुलिस टीम और फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत फायर सर्विस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया गया. अंधेरे और दुर्गम पहाड़ी इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू टीम ने घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है. चिकित्सकों के अनुसार युवक को कई जगह चोटें आई हैं, लेकिन समय पर रेस्क्यू हो जाने से उसकी जान बच गई.

अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद हिमांशु राजपूत पुत्र महेंद्र कुमार सिंह, निवासी जहांगीराबाद, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), ने बताया कि वह अपने भाई मनीष सिंह और दो दोस्तों राहुल राणा एवं सौरभ राणा के साथ मसूरी घूमने जा रहे थे. चारों दोस्त अपनी निजी कार संख्या यूपी-13सीसी 1252 से दिल्ली से मसूरी की ओर निकले थे. ताजगी के लिए जैसे ही उनकी कार गलोगी के पास रुकी, मनीष सिंह नेचुरल कॉल के लिए गाड़ी से नीचे उतरा और सड़क के किनारे चला गया. तभी उसका पैर अचानक फिसला और वह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गए. घटना के बाद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला और इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया. बता दें कि मसूरी मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. पहाड़ी मार्ग होने के कारण लोगों की हल्की सी चूक जान पर भारी पड़ जाती है. रात के समय अक्सर लोग लापरवाही का शिकार हो जाते हैं, हाल में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

पढ़ें-

एक नजर