देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. 20 जून को जब से मानसून ने उत्तराखंड में प्रवेश किया, तब से रोजाना बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी पूरे उत्तराखंड में बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही राज्य के 3 जिलों में बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया गया है.
आज पूरे उत्तराखंड में बारिश होगी: मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के एक जिले और कुमाऊं मंडल के दो जिलों में बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया है. इन जिलों गढ़वाल का चमोली जिला है. यहां अधिकांश स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी. कुमाऊं मंडल के दो जिलों नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का विशेष अलर्ट है. इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश का अलर्ट है.
मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक का अलर्ट जारी किया: मौसम विभाग ने इसके साथ ही 21 जुलाई तक का अलर्ट जारी कर दिया है. कल यानी 17 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट है. 18 जुलाई को भी सभी जिलों में बारिश होगी. इन दिन नैनीताल, पौड़ी और बागेश्वर जिलों में मौसम को लेकर विशेष अलर्ट है. 19 जुलाई को भी राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश का अनुमान है. 20 जुलाई और 21 जुलाई को भी मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यही पैटर्न रहेगा.
उत्तराखंड के बड़े शहरों का तापमान: राजधानी देहरादून का तापमान इस समय आदर्श है. घूमने-फिरने के लिए ये मौसम बहुत बढ़िया है. आज यहां का अधिकतम तापमान 28° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस है. हरिद्वार में देहरादून के मुकाबले थोड़ा गर्मी है. यहां आज का अधिकतम तापमान 31° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26° सेल्सियस है.
उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी हरिद्वार जैसा ही मौसम है. यहां का अधिकतम तापमान 32° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27° सेल्सियस है. उधम सिंह नगर की औद्योगिक नगरी काशीपुर में गर्मी का ज्यादा अहसास नहीं हो रहा है. यहां अधिकतम तापमान 31° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26° सेल्सियस है.
कुमाऊं के प्रवेश द्वार और व्यापारिक मंडी हल्द्वानी में भी तापमान ठीक है. यहां का अधिकतम तापमान 29° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: