देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में सचिवालय सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ मिलने जा रहा है. शासन में इसके लिए गुरुवार 24 जुलाई को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) होने जा रही है. जिसमें अपर सचिव से लेकर उप सचिव तक के पदों पर प्रमोशन को हरी झंडी दी जाएगी.
उत्तराखंड सचिवालय में रिक्त पड़े विभिन्न पदों पर प्रमोशन की तैयारी की जा रही है. खास बात यह है कि इसके लिए गुरुवार को हो रही डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. उत्तराखंड मुख्य सचिव आनंदवर्धन की अध्यक्षता डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक होगी. जिसमें वरिष्ठता के आधार पर सचिवालय सेवा के विभिन्न अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा.
कुल 27 पदों पर प्रमोशन के लिए चर्चा: डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी, मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में होनी है. जिसमें प्रमुख सचिव वित्त आरके सुधांशु और सचिव सचिवालय सेवा दीपेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान 27 पदों के लिए प्रमोशन पर चर्चा होनी है. जिसमें अपर सचिव से लेकर उप सचिव पद तक पर प्रमोशन होंगे.
इन पदों पर मिलेगी पदोन्नति: उत्तराखंड सचिवालय में सचिवालय सेवा के तीन अधिकारियों को अपर सचिव पद पर प्रमोशन देने की कोशिश है. इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर 6 अधिकारियों को प्रमोशन मिल पाएंगे. डिप्टी सेक्रेटरी पद पर भी 6 अधिकारियों को प्रमोशन दिए जाएंगे. जबकि अंडर सेक्रेटरी पद पर कुल 12 अनुभाग अधिकारियों को प्रमोशन मिल सकता है.
निजी सचिव संवर्ग में भी प्रमोशन की तैयारी: उधर दूसरी तरफ आने वाले दिनों में खाली होने वाले अनुभाग अधिकारी और समीक्षा अधिकारी के पद पर भी प्रमोशन का होमवर्क शुरू किया जा रहा है. इतना ही नहीं, निजी सचिव संवर्ग में भी सचिवालय प्रशासन विभाग की तरफ से प्रमोशन दिए जाने के लिए कसरत शुरू की जा रही है. हालांकि, इसी महीने की शुरुआत में सचिवालय सेवा के कई अधिकारियों को प्रमोशन दिए गए थे. जिसके चलते भी कई पद खाली हो गए थे. ऐसे में बड़ी संख्या में रिक्त पदों को भरने की कसरत चल रही थी जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
राज्य को मिलेंगे अधिकारी: उधर दूसरी तरफ सचिवालय सेवा के अधिकारी भी इस डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी का इंतजार कर रहे थे. बैठक में मुहर लगने और आदेश आने के बाद अपर सचिव पद पर कुछ और अधिकारी राज्य को मिल सकेंगे.
ये भी पढ़ें: