हरिद्वार: कांवड़ मेला 2025 अब अपने अंतिम चरण में आ पहुंचा है. सावन शिवरात्रि को मात्र 2 दिन रह गए हैं. ऐसे में अब बाइक और स्कूटी पर डाक कावंड़ लेने आने कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. गंगा जल भरकर अपने-अपने शिवालयों की ओर रवाना होने शुरू हो गए हैं. आज भी भारी बारिश के बीच लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे हैं. जिससे पूरी धर्मनगरी भगवामय नजर आ रही है.
हरिद्वार में हर तरफ चाहे बैरागी कैंप पार्किंग हो या फिर हरकी पैड़ी के आसपास की दोपहिया पार्किंग, सभी पार्किंग लगभग फुल हो चुकी हैं. जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि हरकी पैड़ी के आसपास वाली पार्किंग 23 जुलाई को खाली हो जाए और 31 जुलाई तक पूरे मेला क्षेत्र की सफाई भी हो जाए. अगर आज के ट्रैफिक प्लान की बात करें तो इस बार डाक कांवड़ के कारण शहर में किसी प्रकार का कोई जाम नहीं दिखाई दिया है.
हरकी पैड़ी में कांवड़ियों का हुजूम (फोटो- ETV Bharat)
अभी तक 3 करोड़ कांवड़िए भर चुके गंगाजल: कांवड़ यात्रियों को शहर से अलग रखा गया. ताकि, शहर वासियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए. जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार अभी तक साढ़े 3 करोड़ कांवड़िए अभी तक कांवड़ उठा चुके हैं. यह सिलसिला अभी भी जारी है. ऐसे में आखिरी दो दिन हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण रहते हैं.

कांवड़ियों से पटा हरिद्वार (फोटो- ETV Bharat)
आमतौर पर देखा जाता है कि हर बार आखिरी दिनों में डाक कांवड़ का जोर ज्यादा रहता है. जिससे हाईवे आदि जाम हो जाते हैं. ऐसा ही इस बार भी देखने को मिल रहा है. आज सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भी धर्मनगरी पूरी तरह से शिव भक्त कांवड़ियों के सैलाब से पटा नजर आ रहा है. इतना ही नहीं पूरे हाईवे पर डाक कांवड़ियों के भगवा झंडे देखने को मिले. वहीं, अब कांवड़ियों ने अपने-अपने गंतव्य की ओर जल भर कर रवाना होना शुरू कर दिया है.

भगवा रंग में रंगा हरिद्वार (फोटो- ETV Bharat)
23 जुलाई को है सावन शिवरात्रि: बता दें कि इस बार 23 जुलाई की महाशिवरात्रि पड़ रही है. ऐसे में शिव भक्त कांवड़ियों को 23 जुलाई तक अपने-अपने शिवालयों तक पहुंचना होता है. जहां पर उन्हें जल चढ़ाना होता है. इसलिए अब कांवड़ को लेकर आखिरी दो दिन रह गए हैं. जिसमें देखने को मिल रहा है कि डाक कांवड़ का जोर ज्यादा दिख रहा है. हाईवे आदि पर हल्के-फुल्के जाम की स्थिति अभी बनी हुई है. जिसे पुलिस प्रशासन लगातार खुलवाने में लगा हुआ है. पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि लगातार व्हीकल चलते रहें, जिससे जाम ना लगे.

पार्किंग हुई फुल (फोटो- ETV Bharat)
“अभी तक कांवड़ मेला बेहतर ढंग से चल रहा है. कल देर रात से बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश को देखते हुए भी आखिरी दिनों के लिए सभी तैयारी कर रखी है. समय-समय पर घाटों पर अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं. साथ ही यूपीसीएल समेत तमाम विभागों की टीम आदि को तैनात किया गया है. ताकि, किसी भी तरह की दिक्कतें हरिद्वार आने वाले से भक्तों और कांवड़ियों को न हो.”– मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, हरिद्वार
ये भी पढ़ें-