Homeउत्तराखण्ड न्यूजहरिद्वार मनसा देवी मंदिर परिसर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, 29...

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर परिसर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, 29 घायल


हरिद्वार (उत्तराखंड): हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना सामने आई है. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, मनसा देवी मंदिर में करंट लगने की अफवाह से भगदड़ मची.

वहीं, घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि हरिद्वार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही.

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ (Video-ETV Bharat)

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना में 6 लोगों की मौत और 29 लोग घायल हो गए. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने घटना में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. घटना के बाद राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी है. वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल घटना पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

भगदड़ की घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है. घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है.- प्रमेंद्र डोबाल, हरिद्वार एसएसपी

बता दें कि बीती 23 जुलाई को जलाभिषेक के बाद अभी भी हरिद्वार में लाखों की तादाद में कांवड़िए और आम जनमानस पहुंचा हुआ है. शनिवार और रविवार होने की वजह से भी हरिद्वार में काफी भीड़ थी, जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ है, वो बेहद शंकर रास्ता है.

हालांकि, मेले के मौके पर इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. लेकिन आज अत्यधिक भीड़ होने के बाद भी इस रास्ते से श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा था. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भी मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की पुष्टि की.

गौर हो कि हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु देश के कई प्रांतों से मां के दर्शन करने आते हैं. जिस कारण मनसा देवी मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ लगी रहती है.

पढ़ें:

एक नजर