Homeउत्तराखण्ड न्यूजमां मनसा और चंडी देवी मंदिर का रोपवे 4 दिन के लिए...

मां मनसा और चंडी देवी मंदिर का रोपवे 4 दिन के लिए बंद, जानें कारण


हरिद्वार: मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का संचालन आगामी कुछ दिनों तक बंद रहेगा. इस दौरान रोपवे की मरम्मत का कार्य किया जाना है. कार्य पूरा होने के बाद रोपवे को दोबारा से संचालित कर दिया जाएगा. इस बीच श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही मंदिर जाना होगा.

जानकारी के मुताबिक, मां मनसा देवी मंदिर का रोपवे 2 जुलाई से 5 जुलाई तक बंद रहेगा. वहीं, मां चंडी देवी मंदिर का रोपवे 7 जुलाई से 10 जुलाई तक बंद रहेगा. यानी दोनों ही मंदिर के रोपवे 4-4 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही दोनों मंदिर जाना होगा.

मां मनसा और चंडी देवी मंदिर का रोपवे 4 दिन तक बंद (PHOTO- उषा ब्रेको लिमिटेड)

बता दें कि हर साल मरम्मत के लिए दोनों रोपवे को बंद किया जाता है. दोनों शक्तिपीठों में रोपवे का संचालन उषा ब्रेको लिमिटेड करती है. कंपनी के प्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि पर्वों और कांवड़ मेले के पहले रोपवे की पूरी तरह मरम्मत की जा रही है. यह शटडाउन साल में दो बार होता है. जिसमें रोपवे की मरमत ऑयलिंग सर्विस आदि की जाती है, जो की बहुत आवश्यक होती है. इस दौरान हम रोपवे की सभी कमियों को दूर करते हैं. ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. यह कार्य हर वर्ष किया जाता है. इस दौरान रोपवे के ट्रॉलियों और रोपवे की मरम्मत और तारों को बदला जाएगा.

ये भी पढ़ें:

एक नजर