Homeउत्तराखण्ड न्यूजअगले पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी, टिहरी डैम का...

अगले पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी, टिहरी डैम का बढ़ा जलस्तर, अलर्ट पर प्रशासन


धनौल्टी: पहाड़ों पर हो रही अत्यधिक बारिश के कारण टिहरी बांध झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अभी टिहरी डैम का जलस्तर 783.45 मीटर के पार हो गया है. जिला प्रशासन ने आमजन से टिहरी झील के आसपास न जाने की अपील की है. जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो की बात करें तो जनपद में 49.35 मिमी बारिश दर्ज की गई. जनपद के अलग अलग शहरों में जिसमें टिहरी में 37.00mm, किर्तीनगर में 26.00mm, धनौल्टी में 60.00mm घनसाली में 37.00mm, देवप्रयाग में 75.6, नरेन्द्र नगर में 60,5mm बारिश दर्ज की गई है.

बारिश के कारण टिहरी बांध झील का जलस्तर 783.45 मीटर पहुंच गया है. बीती 20 जुलाई को टिहरी बांध का जलस्तर 782.50 मीटर दर्ज किया गया था. बांध से लगभग 300 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है.

जिले में नदियों का जलस्तर:

  • गंगा नदी रामकुंड -देवप्रयाग के पास 455.00 मीटर के पास बह रही है.
  • गंगा नदी – मायाकुंड मुनिकीरेती के पास 338.42 मीटर के पास बह रही है.
  • अलकनंदा नदी श्रीनगर मे 533.12 मीटर के पास बह रही है.

जनपद में बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ी हैं. जिसके कारण तीन स्टेट हाइवे और 8 ग्रामीण मोटरमार्ग मलबा आने के कारण बंद हैं. बंद मार्गों को खोलने के तेजी से प्रयास भी किये जा रहे हैं. इसके साथ ही आपदा एवं राहत बचाव कार्यों के लिए सभी एजेंसियों को अल4ट मोड पर रहने को कहा गया है. जिससे किसी भी अनहोनी को होने से रोका जा सके.

उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट: बता दें मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया आगामी पांच छह दिन गढ़वाल में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. कुमाऊं क्षेत्र में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चारधाम यात्रियों, पर्यटकों तथा प्रदेश के नागरिकों से अपील करता है कि मानसून अवधि में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त हो रहे अलर्ट्स को गंभीरता से लेते हुए एहतियात बरतें. मौसम विभाग ने जागरूक के साथ ही सतर्क रहने की अपील की है.

पढे़ं- टिहरी झील के किनारे 234 किमी रिंग रोड निर्माण का होगा सर्वे, पर्यटन गतिविधियों को लगेंगे पंख

एक नजर