गुरुग्राम: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी दीपक यादव को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. गुरुग्राम पुलिस ने दस्तावेज, सबूतों को जुटाने के अलावा पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग की थी.
पुलिस रिमांड पर दीपक यादव: गुरुग्राम सेक्टर 56 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा “हमें एक दिन की रिमांड मिली है. लाइसेंसी गन के साथ विनोद ने कितनी गोली खरीदी थी. ये पता कर उन्हें बरामद करना है. उनके पास रेवाड़ी के एक गांव में जमीन का एक प्लॉट है. गोली वहीं से बरामद करनी है.” जब एसएचओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार से पूछा गया कि क्या इस मामले में ऑनर किलिंग या प्रेम प्रसंग का कोई मामला है? तो उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है”
#WATCH | Gurugram Tennis Player murder case | Father of deceased Radhika Yadav, accused Deepak Yadav being brought out of the court. He has been sent to 1-day Police remand. pic.twitter.com/uyi4losDwh
— ANI (@ANI) July 11, 2025
टेनिस प्लेयर की गोली मार कर की थी हत्या: वीरवार सुबह दीपक यादव ने अपनी 25 वर्षीय बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी. एफआईआर के मुताबिक सुबह साढ़े दस बजे के करीब राधिका यादव किचन में खाना बना रही थी. पीछे से पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसकी पीठ में तीन गोली दाग दी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
#WATCH | Gurugram Tennis Player murder case | Inspector Vinod Kumar, SHO of the Sector 56 police station, says, ” …we have been granted a 1-day remand. ammunition has to be recovered. they have a plot of land from a village near rewari; the ammunition has to be retrieved from… pic.twitter.com/gJjBFLRK4Y
— ANI (@ANI) July 11, 2025
टेनिस एकेडमी को लेकर था विवाद: राधिका यादव टेनिस की अच्छी खिलाड़ी थी. वो राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी थी. कंधे में चोट की वजह से उसने खेल से दूरी बनाई हुई थी. फिलहाल राधिका ने टेनिस एकेडमी खोल रखी थी. इसके अलावा राधिका यादव को इंस्टा रील्स का शौक था. राधिका यादव की एकेडमी और इंस्टा रील्स पिता दीपक यादव को पसंद नहीं थी.
लोगों के तानों से परेशान थे राधिका के पिता: राधिका के पिता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब वो दूध लेने के लिए बाहर जाते थे, तो लोग तंज कसते थे कि दीपक अपनी बेटी की कमाई का खा रहा है. इसके अलावा लोग उसकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाते थे. इससे परेशान होकर दीपक ने राधिका को टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने इसके लिए मना कर दिया. जिसके बाद दोनों में बहस हुई.
राधिका यादव हत्याकांड: गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा “कल एक निजी अस्पताल ने सेक्टर-56 पुलिस स्टेशन को सूचना दी कि गोली लगने से घायल एक लड़की को अस्पताल लाया गया है. जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो लड़की मृत पाई गई. जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो पता चला कि उसका नाम राधिका था, उसकी उम्र 25 साल थी और वो एक टेनिस अकादमी चलाती थी.”
#WATCH | Gurugram, Haryana: On Radhika Yadav murder case, PRO, Gurugram Police, Sandeep Kumar says, ” yesterday, a private hospital informed sector-56 police station that a girl with gunshot wounds has been brought to the hospital. when the police team reached the hospital, we… pic.twitter.com/FNPlxoSHvD
— ANI (@ANI) July 11, 2025
संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी यानी उसके पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया और मौके से हत्या का हथियार (लाइसेंसी पिस्टल) ज़ब्त कर ली. आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वो अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी चलाने से नाराज था. दीपक ने अपनी बेटी से कहा कि वो आर्थिक रूप से संपन्न है, इसलिए उसकी बेटी को अकादमी चलाने की जरूरत नहीं है. इस बात को लेकर उनके बीच अक्सर बहस होती थी.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक “पुलिस के पहुंचने पर आरोपी दीपक घर पर ही मिला और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूरा मामला लड़की द्वारा टेनिस अकादमी चलाने के कारण था. आरोपी के पास कई संपत्तियां थीं और वो किराए से अच्छी कमाई करता था. वो आर्थिक रूप से संपन्न है. टेनिस अकादमी के अलावा हत्या का कोई अन्य कारण अफवाह है और जांच के दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है.”
ये भी पढ़ें- सामने आई टेनिस खिलाड़ी की हत्या के पीछे की वजह, आरोपी पिता का पुलिस के सामने कबूलनामा – TENNIS PLAYER MURDER CASE
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का मर्डर, पिता ने ही मारी गोली, कई मेडल जीत चुकी थी – GURUGRAM TENNIS PLAYER MURDER