Homeउत्तराखण्ड न्यूजभारत को चीन सीमा से जोड़ने वाला नीति-मलारी हाईवे बंद, सड़क का...

भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाला नीति-मलारी हाईवे बंद, सड़क का दस मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त


चमोली: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. एक तरफ जहां पहाड़ों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. लैंडस्लाइड के कारण भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग नीति मलारी भी भापकुंड के पास सोमवार को बंद हो गया. मार्ग बंद होने की वजह से कई लोग बीच रास्ते में ही फंसे हुए है.

चीन सीमा का भारत से संपर्क कटा: बताया जा रहा है कि हाईवे के मंगलवार 22 जुलाई तक ही खुलने की संभावना है. इस मार्ग से बंद होने से जहां भारतीय सेना और आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) का सड़क मार्ग से चीन सीमा पर पहुंचा मुश्किल हो गया है तो वहीं घाटी में बसे करीब दर्जन से ज्यादा गांवों का भी संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. बता दें कि ये हाईवे न सिर्फ भारतीय सेना और आईटीबीपी के लिए जरूर है, बल्कि बॉर्डर एरिया में बसे गांवों की लाइफ लाइन भी है.

भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाला नीति-मलारी हाईवे बंद (ETV Bharat)

बीआरओ की टीम मलबा हटाने में जुटी: बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) ने बताया कि उनकी टीम मौके पर पहुंची चुकी है, जो मलबा हटाने का काम कर रही है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों पर से पत्थर गिर रहे है. इस वजह से हाईवे से मलबा हटाने में बीआरओ को थोड़ी दिक्कत हो रही है.

हाईवे के कल तक खुलने की उम्मीद: बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड सोमवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ था. इस लैंडस्लाइड के चलते करीब दस मीटर सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है. ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ का कहना है कि सीमा सड़क संगठन के साथ कार्यदायी संस्था को हाईवे सुचारू करने के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही हाईवे को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.

22 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट: बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर आपदा जैसे हालात हो रखे है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 जुलाई तक प्रदेश में इस तरह की बारिश का दौर जारी रहेगा.

लैंडस्लाइड के कारण बदरीनाथ हाईवे भी दो घंटे बंद रहा था: सोमवार को बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर भी लैंडस्लाइड हुआ था. इस दौरान अचानक पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टाने नीचे गिरने लगी थी. लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई थी. पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से यहीं अपील कर रहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले.

पढ़ें—

एक नजर