Homeउत्तराखण्ड न्यूजरुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, झुंड बनाकर बच्चों को स्कूल छोड़ने जा...

रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, झुंड बनाकर बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पेरेंट्स


रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के किरोड़ा गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशना हैं. बीते बृहस्पतिवार की घटना के बाद से ग्रामीण खौफजदा हैं. वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए झुंड बनाकर जा रहे हैं. जिससे गुलदार से बच्चों की सुरक्षा की जा सके. वहीं गुलदार को मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी जान बचाने वाली छात्रा अंबिका को मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने बच्चों को अंबिका की तरह ही मुसीबत में हिम्मत के साथ मुकाबला करने की सीख दी.

बीते बृहस्पतिवार को जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ा में कक्षा 10वीं की छात्रा अंबिका पुत्री जगदीश लाल निवासी किरोड़ा तल्ला अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी. विद्यालय से कुछ दूर पहले ही बालिका पर गुलदार ने हमला कर दिया. उसने छाते से गुलदार पर कई वार कर अपना बचाव किया. इसके बाद स्कूल की ओर दौड़ लगाकर शिक्षकों को इसकी सूचना दी.

गुलदार से भिड़ने वाली अंबिका (ETV BHARAT)

घटना के बाद से क्षेत्र में खौफ का माहौल पैदा हो गया है. ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए झुंड बनाकर जा रहे हैं. बच्चों को स्कूल छोड़कर घर को लौट रहे हैं. ऐसे में उनकी दिनचर्या भी खराब हो रही है. ग्रामीणों ने वन विभाग से आतंकी गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार के भय से बच्चों को झुंड बनाकर स्कूल छोड़ना पड़ रहा है. उन्होंने कहा ग्रामीण महिलाओं को भी मवेशियों के लिए चारापत्ति लाने की समस्या खड़ी हो गई है.

वहीं, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ा-तल्ला की 10वीं की छात्रा अंबिका की बहादुरी को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट विद्यालय पहुंचे. उन्होंने छात्रा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी ने कहा कि अंबिका ने मुसीबत के समय हिम्मत व संयम का परिचय देकर गुलदार का डटकर सामना कर अपनी जान को बचाया है.

पढे़ं- जखोली में गुलदार से भिड़ी दसवीं की छात्रा अंबिका, मुंह पर छाते से वार कर बचाई अपनी जान

एक नजर