Homeउत्तराखण्ड न्यूजपंचायत चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी को बड़ी राहत, HC ने निर्वाचन अधिकारी के...

पंचायत चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी को बड़ी राहत, HC ने निर्वाचन अधिकारी के फैसले को पलटा, स्वीकार होगा नामांकन


टिहरी/धनौल्टी: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने टिहरी गढ़वाल जिले की सदस्य जिला पंचायत भुत्सी वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय प्रत्याशी सीता मनवाल का नामांकन रद्द होने के मामले में बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए सीता मनवाल का नामांकन फॉर्म स्वीकार कर उन्हें चुनाव प्रक्रिया में शामिल किए जाने का आदेश पारित कर बड़ी राहत दी है. इससे निर्विरोध निर्वाचित भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरिता नकोटी को बड़ा झटका लगा है.

दरअसल, सहायक निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नामांकन जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सीता मनवाल का नामांकन निरस्त कर दिया गया था. जिसके खिलाफ सीता मनवाल ने हाईकोर्ट नैनीताल में याचिका दाखिल की थी. जिसकी बुधवार 16 जुलाई को सुनवाई हुई. दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अपने 21 पेज के फैसले में कहा कि इस सीट पर प्रत्याशी सीता मनवाल का नामांकन फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विधि विरुद्ध निरस्त किया गया था. कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को सीता मनवाल का नामांकन फॉर्म स्वीकार कर उन्हें चुनाव प्रक्रिया में शामिल किए जाने का आदेश पारित किया.

गौर है कि मामले के तहत सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सीता मनवाल का नामांकन पत्र स्वीकृत करने के बाद दोबारा अस्वीकृत कर दिया था. जिसके बाद कांग्रेस और सकलाना के स्थानीय लोगों के साथ सीता मनवाल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिस पर सुनवाई के बाद निर्णय सीता मनवाल के पक्ष में आया. कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी सीता मनवाल को समर्थन दिया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सीता मनवाल ने कहा कि, जिस जनता ने उन्हें चुनाव में उतारा है, उनके ही आशीर्वाद से न्यायालय का फैसला उनके पक्ष में आया है. सत्य की जीत और अहंकार की हार हुई है. इस फैसले से उनके साथ खड़ी जनता और उनका हौसला बढ़ा है. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के फैसले की कापी लेकर वह रिटर्निंग अधिकारी के पास जा रहे हैं.

बता दें कि 12 जुलाई को टिहरी गढ़वाल में नाम वापसी का आखिरी दिन था. टिहरी जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, जिला पंचायत सदस्य के 3, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 29 और प्रधान पद के 349 प्रत्याशियों का एकल नामांकन और नाम वापसी के बाद निर्विरोध चुना जाना तय है.

ये भी पढ़ें:

एक नजर