रामोजी फिल्म सिटी: पद्य विभूषण से सम्मानित रामोजी राव की पहली पुण्य तिथि पर रामोजी फिल्म सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों ने उन्हें याद करते श्रद्धासुमन अर्पित किए.
रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक स्वर्गीय रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि पर कंपनी के कर्मचारियों और स्टॉफ ने आज उनकी याद में रक्तदान किया.
पद्य विभूषण से सम्मानित रामोजी राव की पहली पुण्य तिथि पर रामोजी फिल्म सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. (Etv Bharat)
रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रामोजी फिल्म सिटी में किया गया. इसका उद्घाटन रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी चेरुकुरी किरण और रामोजी फिल्म सिटी की एमडी चेरुकुरी विजयेश्वरी ने किया. उन्होंने रक्तदान केंद्र पर सेवाएं देने वाले रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टरों और स्टाफ का आभार जताया.
इस दौरान डॉक्टरों ने रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बताईं. कार्यक्रम की देखरेख रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख डॉ गोपाल राव ने की.
बता दें कि मीडिया और फिल्म उद्योग की महान हस्ती, पद्म विभूषण से सम्मानित चेरुकुरी रामोजी राव बीते साल 8 जून को 87 साल की उम्र में हैदराबाद में गोलोक सिधार गए थे.
ये भी जान लें कि रामोजी फिल्म सिटी (RFC) के संस्थापक चेरुकुरी रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेदापरुपुडी गांव में हुआ था. इतना नहीं दुनिया के बड़े अखबारों में शुमार ईनाडु के संस्थापक रहे रामोजी राव ने 1996 में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण किया था.
वहीं रामोजी राव ने कई भाषाओं में लोगों तक खबरें पहुंचाने के लिए ईटीवी चैनल्स और फिर ईटीवी भारत की स्थापना की. वे एक दूरद्रष्टा थे. समाज सेवा में भी उनका कोई सानी नहीं थी. आज श्रद्धांजलि सभा में उनको और उनके कार्यों को याद कर लोगों की आंखें नम हो गईं थीं.
ये भी पढ़ें – रामोजी फाउंडेशन ने ISB को दान किए 30 करोड़ रुपये, ऑडिटोरियम के निर्माण में मिलेगी मदद