देहरादून: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बड़े स्तर पर अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें मुख्य सरगना जलाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण रैकेट चलाता था. जिसका नेटवर्क अब देहरादून से जुड़ने पर यूपी पुलिस की एटीएस ने एक युवती और एक व्यक्ति से पूछताछ की है. व्यक्ति को यूपी एटीएस अपने साथ ले गई है.
बता दें कि बलरामपुर निवासी अवैध धर्मांतरण के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा 15 साल से सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था. छांगुर बाबा के तार कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी गैंग से भी जुड़े पाए गए हैं. छांगुर ने मुख्तार और उसके गैंग का सहयोग लेकर इलाके में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण और जमीन के अवैध कारोबार का खेल खेला. इस पूरे मामले की जांच यूपी एटीएस कर रही है.
छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट के तार उत्तराखंड तक फैले (Video- ETV Bharat)
यूपी एटीएस ने छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दोनों से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है. छांगुर बाबा विदेश से मिली धर्मांतरण की फंडिंग का इस्तेमाल जमीन खरीदने और आलीशान कोठियां बनाने में कर रहा था. बलरामपुर के उतरौला में उसने एक सिंधी परिवार का धर्मांतरण कराकर उन्हीं के नाम पर भव्य कोठी खड़ी की है.
#WATCH | Uttarakhand | Dehradun SSP Ajay Singh says, ” action is being taken in the case of illegal funding and religious conversion going on in uttar pradesh… based on the information received from senior officials, a connection has been established here as well. up ats has… pic.twitter.com/RlYxNLDvCr
— ANI (@ANI) July 18, 2025
देहरादून में 2 लोगों से पूछताछ: वहीं, छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट के ठिकानों को लेकर एटीएस की लगातार छापेमारी चल रही है. इसी कड़ी में यूपी एटीएस को देहरादून के सहसपुर और डोईवाला में दो लोगों से कनेक्शन की सूचना मिली थी. जिस पर एक शख्स और एक युवती को पूछताछ के लिए बुलाया गया. जिनसे यूपी एटीएस की टीम ने कई एंगल से पूछताछ की. इसके बाद यूपी एटीएस शख्स को अपने साथ ले गई है.
“मनी लॉन्ड्रिंग और धर्मांतरण के केस को लेकर यूपी एटीएस ने गिरफ्तारी की है. यूपी में इस मामले की जांच चल रही है. इस मामले में देहरादून पुलिस यूपी के सीनियर अधिकारियों के संपर्क में है. इसमें एटीएस को जानकारी मिलने के बाद देहरादून के सहसपुर से एक व्यक्ति अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके अलावा एक युवती का भी कनेक्शन डोईवाला क्षेत्र से आया था. जिसको आज पूछताछ के लिए एटीएस ने बुलाया था. व्यक्ति को एटीएस अपने साथ ले गई है”- अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यूपी एटीएस का लगातार उत्तराखंड पुलिस के साथ समन्वय बना हुआ है. इसमें जो यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी, उसमें दून पुलिस ने अपनी जानकारी साझा की है. साथ ही अगर इस तरह के उत्तराखंड में कुछ और निकलकर सामने आता है तो उसे भी साझा किया जाएगा. इस संबंध में यूपी के सीनियर अधिकारियों से बातचीत चल रही है.
संबंधित खबरें भी पढ़ें-