कोटा : नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. मेडिकल काउंसिल कमेटी की सेंट्रल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई को शुरू हो गए थे. वहीं, 22 जुलाई से चॉइस फिलिंग भी शुरू हो गई है. इस बीच एमसीसी ने पहले राउंड की सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी है. इस सीट मैट्रिक्स के आधार पर सेंट्रल काउंसिल के पहले राउंड में 22347 एमबीबीएस सीट्स पर एडमिशन मिलेगा.
इनमें सरकारी कॉलेज की 11698 और डीम्ड यूनिवर्सिटी या निजी कॉलेज की 10649 सीट हैं. सरकारी एमबीबीएस सीट्स में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) की 1900 सीटें भी हैं. साथ ही जिप्मेर पुदुच्चेरी और कराईकाल की 179 सीटें हैं. इसके अलावा ईएसआईसी की 446 सीट्स हैं. वहीं, ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटे के तहत राज्यों के 383 सरकारी मेडिकल 8159 एमबीबीएस सीट हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े मेडिकल कॉलेज में 1014 एमबीबीएस की सीट हैं.
पढ़ें. आसान नहीं रहेगा NRI कोटे से MBBS एडमिशन, विदेश मंत्रालय से वैरिफाई कराने होंगे डॉक्यूमेंट
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस व बीडीएस सीट मैट्रिक्स भी मंगलवार रात को जारी कर दी है. इसके साथ ही एमसीसी ने ऑल इंडिया ऑनलाइन प्रथम राउंड काउंसलिंग का प्रोसेस भी शुरू किया है. डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस 9415 सीट है, जिसमें एनआरआई कोटे की 1234 एमबीबीएस सीटें अलग हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े मेडिकल कॉलेज में अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज डॉ. आरएमएल हॉस्पिटल, वाराणसी बीएचयू, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लेडी हार्डिंग, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज सफदरगंज हॉस्पिटल शामिल हैं.
पढ़ें. MCC ने जारी की 775 कॉलेजों की 115900 सीट की जानकारी, AIIMS की 2182 सीटों पर भी होगा दाखिला
चॉइस लॉक नहीं करने पर होगी ऑटो लॉक : पारिजात मिश्रा ने बताया कि कैंडिडेट 28 जुलाई तक चॉइस भर सकते हैं. कैंडिडेट 28 जुलाई को शाम 4 से रात 11:55 तक चॉइस भरकर लॉक कर सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर रात 11:55 पर चॉइस ऑटो लॉक हो जाएगी. पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट 31 जुलाई को जारी होगा. इसके बाद कैंडिडेट एलॉटेड कॉलेज का ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे. कैंडिडेट को 1 से 6 अगस्त के बीच उन्हें ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ मेडिकल कॉलेज में उपस्थिति देनी होगी.
पढ़ें. Explainer: 1 सरकारी MBBS सीट के लिए बिहार में 49, हरियाणा में 46 तो राजस्थान में 28 कैंडिडेट मैदान में
कॉलेज में ले जाने होंगे दस्तावेजों के दो सेट : मिश्रा ने बताया कि कैंडिडेट को ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ दो सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी लेकर जाना है. फीस भी जमा करानी होगी. एमसीसी का प्रथम काउंसलिंग राउंड है. इसमें फ्री एग्जिट का भी विकल्प है, कैंडिडेट को इस राउंड में अपना अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करने या फिर रिपोर्टिंग न करने का विकल्प लेना है. अगर कैंडिडेट अपने प्रथम राउंड अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है और उसे अब आगे के राउंड मे शामिल नहीं होना है तो उसे एडमिशन अथॉरिटी को इस बारे में सूचित करना होगा.