पाकिस्तानी आतंकियों के मुद्दे पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, हमें किसी सबूत की जरूरत नहीं है
पी चिदंबरम के इस बयान पर कि ‘पहलगाम में आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है’, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘वह पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं और कई मंत्रालयों में काम कर चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 70 सालों के इतिहास में हमने उनके साथ युद्ध किए हैं और उनकी आतंकी गतिविधियों का सामना किया है. पहले, टीआरएफ ने (पहलगाम की) जिम्मेदारी ली, फिर वह मुकर गया. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में टीआरएफ के लिए बोलता है. हमें किसी सबूत की जरूरत नहीं है.’