Homeउत्तराखण्ड न्यूजचमोली के देवलग्वाड़ में स्थगित हुये पंचायत चुनाव, जानिये वजह

चमोली के देवलग्वाड़ में स्थगित हुये पंचायत चुनाव, जानिये वजह


थराली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है. थराली विकासखंड के देवलग्वाड़ गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी का अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. जिससे देवलग्वाड़ में फिलहाल ग्राम प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो गया. जिसके बाद ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं किया जाएगा.

बता दें विगत दिनों से प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पुत्र नैन सिंह उम्र 38 अचानक तबीयत बिगड़ने से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा था, लेकिन अचानक शनिवार को एक दुखद खबर सामने आई. जिससे देवलग्वाड़ के ग्रामीणों की आंख से आंसू रुक नहीं रहे हैं. इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विगत दिनों पहले राजेंद्र की तबीयत खराब होने लगी. ग्रामीणों की मदद से राजेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली उपचार के लिए लाया गया. डॉक्टरों ने राजेंद्र की हालत को देखते हुए उसकी हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद श्रीनगर उसका उपचार चल रहा था. डॉक्टरों ने उसे दो दिन उपचार के बाद जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया. जौलीग्रांट में शनिवार को राजेंद्र सिंह ने उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

राजेंद्र सिंह के पिताजी का 3 साल पहले निधन हो गया था. माँं 8 साल पहले ही खत्म हो गई थी. परिवार का कमाने वाला एकमात्र सहारा राजेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी उर्वशी और 4 साल और 6 साल के दो बेटे छोड़ गये हैं. विकासखंड के निर्वाचन अधिकारी अवनीश गौतम ने जानकारी देते हुये बताया कि फिलहाल देवलग्वाड़ ग्राम प्रधान का चुनाव स्थगित किया गया है. अन्य पदों पर चुनाव प्रक्रिया जारी है.

बता दें उत्तराखंड में हरिद्वार जिला छोड़कर बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई को मतदान होगा. दूसरे चरण 28 जुलाई को होगा. 31 जुलाई को एक साथ पंचायत चुनाव की मतगणना होगी.

पढे़ं- पहले की देश सेवा, अब संभालेगे गांव की कमान, निर्विरोध प्रधान चुने गए रिटायर्ड कर्नल नेगी

पढे़ं- पंचायत चुनाव EXCLUSIVE: बीजेपी के लिए सिरदर्द बनी ये 39 सीटें, जानें क्यों नहीं किया प्रत्याशी घोषित?

एक नजर