Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड के तीनों ऊर्जा निगमों में हुए बंपर प्रमोशन, जानिए शासन ने...

उत्तराखंड के तीनों ऊर्जा निगमों में हुए बंपर प्रमोशन, जानिए शासन ने किस-किस को किया पदोन्नत


देहरादून: उत्तराखंड के ऊर्जा निगमों में शासन ने बंपर प्रमोशन किये हैं. निगमों में प्रमोशन को लेकर शासन स्तर पर काफी समय से होमवर्क उत्तराखंड के तीनों ऊर्जा निगमों में हुए बंपर प्रमोशन किया जा रहा था. ऐसे में शनिवार को DPC की बैठक के दौरान तीनों निगमों में प्रमोशन को लेकर 27 नामों पर हरी झंडी दे दी गई.

उत्तराखंड में ऊर्जा निगमों के लिए आज का दिन बड़ी खुशखबरी भरा रहा. प्रदेश के तीन निगमों में रिक्त पदों के सापेक्ष अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर हरी झंडी दी गई. मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में हुई DPC की बैठक के दौरान कई नाम पर चर्चा की गई, जिसके बाद 27 कर्मियों को प्रमोशन देने की स्वीकृति दे दी गई.

खास बात यह रही कि डीपीसी की बैठक के लिए मुख्य सचिव आनंद वर्धन उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय में पहुंचे थे, जहां संबंधित अधिकारियों के साथ विभागीय चयन समिति की बैठक के दौरान विभिन्न रिक्त पदों पर प्रमोशन में वरिष्ठता के आधार पर नामों पर चर्चा की गई.

बैठक में मुख्य सचिव के अलावा अपर सचिव ऊर्जा, अपर सचिव औद्योगिक विकास और तीनों निगमों के प्रबंध निदेशक भी मौजूद रहे. विभागीय चयन समिति की बैठक में 30 जून 2026 तक होने वाली रिक्तियों को सम्मिलित करते हुए मौजूदा रिक्त पदों के लिए अधिकारियों की पदोन्नति की गई. इसमें उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के 14 अधिकारियों के प्रमोशन किए गए,

इसके अलावा पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ़ उत्तराखंड लिमिटेड के 10 अधिकारियों के प्रमोशन किए गए, जबकि उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के तीन अधिकारियों को भी पदोन्नति देने पर हरी झंडी दी गई.

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में इन लोगों को प्रमोशन मिला:

  • उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में अधिशासी निदेशक तकनीकी पद पर संजय कुमार टम्टा पदोन्नत हुए.
  • इसी तरह मुख्य अभियंता स्तर वन पर बृजमोहन सिंह परमार, राजकुमार, दीवान सिंह खाती को पदोन्नति दी गई.
  • मुख्य अभियंता स्तर दो पर नरेंद्र सिंह बिष्ट, अमित कुमार और राहुल जैन को पदोन्नति मिली.
  • अधीक्षण अभियंता पर विशाल सिंह राणा, विवेक राजपूत, अरुण कांत, मोहम्मद सलीम, प्रदीप कुमार पंत को प्रमोशन दिया गया.
  • इसी तरह उप महाप्रबंधक मानव संसाधन पर जितेंद्र सिंह और सुरेंद्र कुमार भाटिया को प्रमोशन मिला.

पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ़ उत्तराखंड लिमिटेड में इन्हें मिला प्रमोशन:

  • पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ़ उत्तराखंड लिमिटेड में मुख्य अभियंता स्तर एक पर ईला चंद्र.
  • मुख्य अभियंता स्तर 2 पर पंकज कुमार, मंत राम, और ललित मोहन बिष्ट को पदोन्नति मिली.
  • अधीक्षण अभियंता के रूप में बलवंत सिंह, अशोक कुमार, संतोष वशिष्ठ, महेश रावत और प्रमोद कुमार ध्यानी को पदोन्नति दी गई.
  • इसी तरह उप महाप्रबंधक मानव संसाधन पर विवेकानंद को प्रमोशन मिल सका है.

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में प्रमोशन की लिस्ट:

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में उप महाप्रबंधक लेख पर विनोद कुमार नैनवाल, महाप्रबंधक लेख पर नीरज जैन और महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक पर राजेश चंद्र को पदोन्नति देने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें–

एक नजर