खटीमा: करीब 6 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है. देश भर से विभिन्न राज्यों से 50 सदस्यीय यात्रियों का दल शुक्रवार शाम तक चंपावत जिले के टनकपुर टीआरसी पहुंचेगा. कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंधन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब ये यात्रा चंपावत जिले के टनकपुर से शुरू होगी.
उत्तराखंड के टनकपुर से शुरू होकर ये यात्रा, चंपावत, पिथौरागढ़, धारचूला और गुंजी तक पहुंचेगी. गुंजी के बाद तीर्थ यात्री तिब्बत में प्रवेश करेंगे. उत्तराखंड में पहले यह यात्रा हल्द्वानी के काठगोदाम से शुरू होकर अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय, धारचूला, गुंजी होते हुए मानसरोवर तक जाती थी.
कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के अधिकारियों ने बताया कि कैलाश मानसरोवर का पहला जत्था शुक्रवार शाम तक टनकपुर के शारदा पर्यटक आवास गृह में पहुंचेगा. यहां केएमवीएन के अधिकारी तीर्थयात्रियों का उत्तराखंडी रीति रिवाज से स्वागत करेंगे.
कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग (ETV Bharat)
केएमवीएन टनकपुर अतिथि गृह के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि करीब 6 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा से शुरू होने जा रही है. पहली बार भक्त टनकपुर से यात्रा शुरू कर चम्पावत, पिथौरागढ़, धारचूला से गूंजी हो मानसरोवर तक का सफर तय करेंगे. सभी यात्रियों के लिए उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे, जिसकी तैयारियां चल रही हैं.
इस दल में 50 यात्रियों के साथ दो लाइजनिंग ऑफिसर और एक गाइड भी मौजूद रहेंगे. वहीं कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को शनिवार सुबह को कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से रवाना किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार सीएम धामी के द्वारा यात्रा को रवाना किए जाने की सूचना भी सामने आ रही है. जल्द उनका कार्यक्रम भी सामने आ सकता है.
पढ़ें–