देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम को देहरादून में बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तराखंड और महाराष्ट्र की पुलिस की संयुक्त टीम ने क्लेमनटाउन क्षेत्र से अवैध हथियारों के इंटरनेशनल सप्लायर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की माने तो आरोपी इंटरनेशनल वन तस्करों के गैंग को अवैध हथियार सप्लाई करता था. साल 2022 में आरोपी के पास से दिल्ली में 2000 अवैध कारतूस बरामद हुए थे. इस मामले में आरोपी जेल भी जा चुका है. बताया जा रहा है कि आरोपी ऑनलाइन बुकिंग लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कुरियर के माध्यम से महाराष्ट्र के गैंग तक अवैध असलहे और कारतूस सप्लाई करता था. तीन दिन पहले महाराष्ट्र में वन्य जीवों के शिकारी गैंग के सदस्यों से भारी मात्रा मे अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए थे.
दरअसल, उत्तराखंड एसटीएफ को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना दी कि उनके यहां यवतमाल जिले में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर वन्यजीव तस्करी का आरोप है.
महाराष्ट्र पुलिस को आरोपियों से पास से ये हथियार मिले थे. (Uttarakhand STF)
आरोपियों के पास से महाराष्ट्र पुलिस को कुछ हथियार भी मिले.
- एक 22 कैलिबर राइफल
- एक 77 कैलिबर एयर गन
- एक डबल बोर पोट गन
- एक 32 बोर की रिवाल्वर
- एक क्रॉसबो हंटिंग ट्रेजर ट्रिगर गार्ड
- 12 बोर के पांच जिंदा कारतूस
- 0.22 कैलिबर के 90 जिंदा कारतूस
- लॉन्ग राइफल,
- इंडियन गोला बारूद
- स्टील और तांबे के 30 जिंदा कारतूस
- इसके अलावा मिलिट्री रंग की बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुई है.
महाराष्ट्र पुलिस से मिला था अहम सुराग: महाराष्ट्र पुलिस ने जब आरोपियों से इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि इस गैंग को ये हथियार देहरादून के रहने वाले उनके गैंग के सदस्य कामरान अहमद ने उपलब्ध कराए थे. साथ ही पता चला कि इन असलहों का इस्तेमाल वन्यजीवों का शिकार करने में किया जाता है.
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल: महाराष्ट्र पुलिस ने ये सभी जानकारी उत्तराखंड एसटीएफ से साझा की. उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी कामरान अहमद इंटरनेशनल आर्म्स डीलर गैंग का सदस्य है, जो शातिर किस्म का अपराधी है. पहले भी आरोपी के पास से दो हजार अवैध कारतूस बरामद हो चुके है. इस मामले में आरोपी कामरान अहमद दिल्ली के प्रतापगंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने से जेल जा चुका है.
आरोपी का निकला इंटरनेशनल कनेक्शन: एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के साथ उत्तराखंड एसटीएफ ने फरार कामरान निवासी यमुना विहार दिल्ली हाल निवासी केशव कुंज देहरादून उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया. कामरान अहमद से पूछताछ में उसके अन्य देशों मे आने-जाने की जानकारी के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिन पर एसटीएफ आगे कार्रवाई की योजना बना रहा है.
पढ़ें—