सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव खांडा से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला. युवती के शव को जब बाहर निकाला गया तो युवती की हत्या गला रेतकर की गई थी और युवती की पहचान पानीपत के खलीला माजरा गांव की शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी के तौर पर हुई है. सिम्मी चौधरी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल के तौर पर काम करती थी. डेड बॉडी बरामद हो जाने के बाद उसके परिजनों और पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
सिम्मी चौधरी की मिली लाश : सोनीपत के गांव खांडा से गुजरने वाली रिलायंस नहर में एक युवती का शव पुलिस को बरामद हुआ था जिसकी पहचान हरियाणवीं एल्बम में मॉडल के तौर पर काम करने वाली शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी के तौर पर हुई. वो पानीपत की सतकरतान कालोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी. रविवार को ही मृतक शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. डेड बॉडी की पहचान उसके हाथ और बॉडी पर बने टैटू से हुई है.
सिम्मी चौधरी की मिली लाश (Etv Bharat)
तेजधार हथियार से की गई हत्या : तेजधार हथियार शीतल के गले पर तेजधार हथियार के निशान है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और मामले की तफ्तीश जारी है.
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल के तौर पर काम (Etv Bharat)
एसीपी ने क्या कहा ? : पूरे मामले की जानकारी देते हुए हुए एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि खरखौदा थाना क्षेत्र में एक नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ है जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा पानीपत में दर्ज है. मृतक युवती की पहचान शीतल के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है.

सोनीपत के नहर में मिली डेड बॉडी (Etv Bharat)
दिल्ली पैरलल नहर से मिली कार : वहीं सिम्मी चौधरी की डेड बॉडी मिलने से पहले एक कार भी सुबह दिल्ली पैरलल नहर से बरामद की गई जिसे इसराना का रहने वाला सुनील नाम का शख्स चला रहा था. कार को क्रेन की मदद से नहर से निकाला गया है. सुनील की जान बच गई है. बताया जा रहा है कि युवक सुनील सिम्मी चौधरी का दोस्त था.
Sonipat, Haryana: ACP Ajit Singh says, ” our police station received a missing person report yesterday, and an fir was registered accordingly. now, the girl’s dead body has been found. on the same night, a car had fallen into a canal. the vehicle belonged to a boy named sunil from… pic.twitter.com/U1NteTIpnl
— IANS (@ians_india) June 16, 2025
सिम्मी की बहन ने क्या बताया ? : सिम्मी की बहन नेहा ने बताया कि शीतल उसके साथ रहा करती थी. वो हरियाणवी एल्बम में मॉडल के तौर पर काम करती थी. 14 जून को वो अहर गांव में शूटिंग के सिलसिले में गई हुई थी जिसके बाद से वो वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद ही उसने पूरे मामले में पुलिस में शिकायत दी थी.

सिम्मी चौधरी की डेड बॉडी (Etv Bharat)

सोनीपत पुलिस की जांच जारी (Etv Bharat)

हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी (Etv Bharat)

हरियाणा की मॉडल सिम्मी चौधरी की हत्या (Etv Bharat)

हरियाणा की मॉडल सिम्मी चौधरी (Etv Bharat)

पुलिस स्टेशन खरखौदा (Etv Bharat)
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ – Download App
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम की दीवानी बीवी ने यूट्यूबर प्रेमी के लिए किया पति का मर्डर, लाश लेकर भिवानी की सड़क पर घूमी, पुलिस ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सिरसा में गला काटकर बीवी का मर्डर, पुलिस को फोन करके पति बोला – हत्या कर डाली है, आ जाओ
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के टैक्सी ड्राइवर ने लिव इन पार्टनर की काटी गर्दन, उत्तराखंड के पुल के नीचे फेंका, शादी करने पर होता था झगड़ा