Homeउत्तराखण्ड न्यूजश्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर गुलदार का आतंक, वॉक पर निकले युवक पर घात...

श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर गुलदार का आतंक, वॉक पर निकले युवक पर घात लगाकर किया हमला


श्रीनगर: उत्तराखंड में गुलदार के हमले की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. गुलदार के हमले में कई लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं ताजा घटना श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग से सामने आई है, यहां शाम को टहल रहे युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान रोबिन कैतूरा, निवासी उफाल्डा वार्ड नंबर 38, के रूप में हुई है.

गौर हो कि घटना शाम के समय तब घटित हुई, जब रोबिन कैतूरा गंगा दर्शन मोड़ के पास टहलने के लिए गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क किनारे से गुजर रहा था, तभी झाड़ियों से अचानक निकले गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. हमले में रोबिन के सिर, पीठ और हाथ पर गंभीर चोटें हैं. हालांकि गुलदार के हमले के दौरान रोबिन ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को बचाने की कोशिश की और शोर मचाया. आसपास मौजूद राहगीरों के शोर करने पर गुलदार जंगल की ओर भागा. घायल अवस्था में रोबिन को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उपचार जारी है.

वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. यह इलाका पहले भी गुलदार की गतिविधियों को लेकर संवेदनशील रहा है. लेकिन अब सीधे आम जनता पर हो रहे हमलों से खतरा और भी बढ़ गया है. ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मार्ग पर गश्त बढ़ाने और गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है. वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधियों की निगरानी के लिए टीम भेजी गई है. विभाग जल्द ही इलाके में पिंजरा लगाने और रात्रि में गश्त बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
पढ़ें-

एक नजर